भारत के रुख का आइफैड से समर्थन
नयी दिल्ली. खाद्य सुरक्षा के मुद्दे पर विश्व व्यापार संगठन ।डब्ल्यूटीओद्ध में भारत के कड़े रुख का समर्थन करते हुए कृषि विकास पर संयुक्त राष्ट्र की एक एजेंसी आईफैड ने सोमवार को कहा कि कुछ देशों में रोजगार के अवसर बढ़ाने से ज्यादा महत्वपूर्ण है कि अपने यहां लोगों के लिए खाद्यान्न की सुनिश्चित व्यवस्था […]
नयी दिल्ली. खाद्य सुरक्षा के मुद्दे पर विश्व व्यापार संगठन ।डब्ल्यूटीओद्ध में भारत के कड़े रुख का समर्थन करते हुए कृषि विकास पर संयुक्त राष्ट्र की एक एजेंसी आईफैड ने सोमवार को कहा कि कुछ देशों में रोजगार के अवसर बढ़ाने से ज्यादा महत्वपूर्ण है कि अपने यहां लोगों के लिए खाद्यान्न की सुनिश्चित व्यवस्था की जाये. कृषि विकास के लिए अंतरराष्ट्रीय कोष (आईफैड) के अध्यक्ष कानायो वांजे ने कहा कि अपने लोगों को भूखा रख कर, दूसरे देशों के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाने पर काम करना बुद्धिमानी नहीं है. यदि मैं अपने पूरे परिवार को भोजन उपलब्ध कराने अथवा किसी दूसरे के लिए रोजगार के अवसर पैदा करने की स्थिति में हूं, तब ऐसी स्थिति में मैं क्या करूंगा?