पाइपलाइन से पेट्रो उत्पाद पहुंचेगा नेपाल

एजेंसियां, नयी दिल्लीनेपाल के साथ आर्थिक संबंधों को मजबूत बनाने के लिए भारत पेट्रोलियम पदाथोंर् की आपूर्ति के लिए बिहार के मोतिहारी से नेपाल तक 81 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन बिछायेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेपाल की अपनी यात्रा के दौरान ईंधन आपूर्ति के लिए 200 करोड़ रुपये की लागत से यह पाइपलाइन बनाने की भारत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2014 6:00 PM

एजेंसियां, नयी दिल्लीनेपाल के साथ आर्थिक संबंधों को मजबूत बनाने के लिए भारत पेट्रोलियम पदाथोंर् की आपूर्ति के लिए बिहार के मोतिहारी से नेपाल तक 81 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन बिछायेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेपाल की अपनी यात्रा के दौरान ईंधन आपूर्ति के लिए 200 करोड़ रुपये की लागत से यह पाइपलाइन बनाने की भारत की इच्छा जतायी है. मोदी दो दिन की यात्रा पर कल काठमांडू पहुंचे थे. पिछले 17 साल में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यह पहली आधिकारिक यात्रा है.मोदी ने कहा कि नेपाल को पेट्रोलियम पदाथोंर् की आपूर्ति के लिये पाइपलाइन बिछाने का काम किया जायेगा. नेपाल पेट्रोल, डीजल, घरेलू एलपीजी सिलेंडर और विमान ईंधन की आपूर्ति के लिए भारत पर निर्भर है. वर्तमान में इंडियन ऑयल के बिहार, रक्सौल स्थित डिपो से ट्रकों के जरिये नेपाल को इनकी आपूर्ति की जाती है. वर्ष 2006 में रक्सौल से नेपाल के एमलेखगंज तक 41 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन बिछाने का प्रस्ताव किया गया. यह पाइपलाइन इंडियन ऑयल और नेपाल ऑयल कार्पोरेशन के बीच 50:50 प्रतिशत की भागीदारी से तैयार की जानी थी, लेकिन नेपाल की तरफ से उसके हिस्से का योगदान नहीं होने की वजह से योजना पर काम आगे नहीं बढ़ पाया. इंडियन ऑयल ने इस बीच अपने तेल डिपो को रक्सौल से हटा कर मोतिहारी स्थानांतरित कर दिया. भारत अब मोतिहारी से नेपाल तक पाइपलाइन बिछाने का प्रस्ताव कर रहा है.

Next Article

Exit mobile version