रांची : सड़क, रेल एवं जल मार्गों का संपर्क बढ़ाने का हो रहा प्रयास

रांची : मोदी सरकार यात्री एवं माल परिवहन को सुगम बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है. सड़क, रेल और जल मार्गों के बीच संपर्क विकसित करने को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है. राज्यसभा में सांसद महेश पोद्दार को सदन में भारत सरकार के सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन जयराम गडकरी एवं पोत परिवहन राज्यमंत्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2019 9:41 AM
रांची : मोदी सरकार यात्री एवं माल परिवहन को सुगम बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है. सड़क, रेल और जल मार्गों के बीच संपर्क विकसित करने को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है. राज्यसभा में सांसद महेश पोद्दार को सदन में भारत सरकार के सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन जयराम गडकरी एवं पोत परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मनसुख मंडविया ने यह जानकारी दी.
जानकारी दी गयी कि 2,64,916 करोड़ रुपये की कुल पूंजी के साथ भारतमाला परियोजना के तहत लगभग 10,678 किमी की कुल लंबाई के साथ कुल 255 सड़क परियोजनाओं को अनुमोदित किया गया है.
भारतमाला परियोजना चरण-1 को 2021-22 तक पूरा कर लिये जाने का लक्ष्य है. श्री मंडविया ने बताया कि भारत सरकार ने विभिन्न मेजर पोर्ट्स और माइनर पोर्ट्स पर पोर्ट्स कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए 45883.2 करोड़ रुपये की 55 रेल परियोजनाएं और 2899 करोड़ रुपये की 15 सड़क परियोजनाएं शुरू की है.

Next Article

Exit mobile version