इस क्लचर पर किया गया है मोती का वर्क
इन दिनों बाजार में आये स्टोन, मोती और क्रिस्टल वर्क वाला यह क्लचर महिलाओं को खूब लुभा रहा है. इसका इस्तेमाल साड़ी और हेवी सूट के साथ किया जा सकता है. व्हाइट कलर के इस क्लचर में ग्रीन, मेजेंडा, रेड और येल्लो कलर के स्टोन व क्रिस्टल को एड किया गया है. इससे इसकी खूबसूरती […]
इन दिनों बाजार में आये स्टोन, मोती और क्रिस्टल वर्क वाला यह क्लचर महिलाओं को खूब लुभा रहा है. इसका इस्तेमाल साड़ी और हेवी सूट के साथ किया जा सकता है. व्हाइट कलर के इस क्लचर में ग्रीन, मेजेंडा, रेड और येल्लो कलर के स्टोन व क्रिस्टल को एड किया गया है. इससे इसकी खूबसूरती को दोगुणा बढ़ जा रही है. इस तरह का क्लचर आप अपने ड्रेस से मैच कर पहन सकती हैं. इसकी कीमत 180-300 रुपये तक है. कीमत- 180- 300 रुपये तककलर- व्हाइटखूबियां- खूबसूरत डिजाइन व हेवी वर्क