शीर्ष प्रदर्शन पर झारखंड हुआ सम्मानित
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2019 के तहत झारखंड को शीर्ष प्रदर्शन करने वाले राज्य का गौरव प्राप्त होने पर कहा कि झारखंड ने स्वच्छ भारत अभियान में अहम भागीदारी निभायी है. आज झारखंड खुले में शौच से मुक्त है. 2014 से पूर्व राज्य में मात्र 18 प्रतिशत शौचालय थे. स्वच्छ […]
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2019 के तहत झारखंड को शीर्ष प्रदर्शन करने वाले राज्य का गौरव प्राप्त होने पर कहा कि झारखंड ने स्वच्छ भारत अभियान में अहम भागीदारी निभायी है. आज झारखंड खुले में शौच से मुक्त है. 2014 से पूर्व राज्य में मात्र 18 प्रतिशत शौचालय थे. स्वच्छ भारत अभियान के तहत झारखंड के ग्रामीण क्षेत्र को मिली इस उपलब्धि में राज्य की जनता का बहुत बड़ा सहयोग है.
इसके लिए झारखंड वासियों को बधाई एवं उनके सहयोग के लिए आभार प्रकट करता हूं. स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण के तहत शीर्ष प्रदर्शन के लिए झारखंड, तमिलनाडु, हरियाणा, गुजरात, दमन दीव व मिजोरम को अवार्ड देकर सम्मानित किया गया है.