रांची : बीआरपी-सीआरपी ऑनलाइन नहीं देंगे स्कूल की जांच रिपोर्ट
रांची : ई विद्या वाहिनी के अपडेट सॉफ्टवेयर की तकनीकी खराबी दूर नहीं होने तक बीआरपी-सीअारपी विद्यालयों का निरीक्षण रिपोर्ट ऑनलाइन नहीं भेजेंगे. सॉफ्टवेयर की तकनीकी खराबी दूर होने तक विद्यालयों का निरीक्षण रिपोर्ट परियोजना को ऑफलाइन भेजा जायेगा. बीआरपी-सीआरपी महासंघ ने इस संबंध में झारखंड शिक्षा परियोजना निदेशक को ज्ञापन सौंपा है. महासंघ के […]
रांची : ई विद्या वाहिनी के अपडेट सॉफ्टवेयर की तकनीकी खराबी दूर नहीं होने तक बीआरपी-सीअारपी विद्यालयों का निरीक्षण रिपोर्ट ऑनलाइन नहीं भेजेंगे. सॉफ्टवेयर की तकनीकी खराबी दूर होने तक विद्यालयों का निरीक्षण रिपोर्ट परियोजना को ऑफलाइन भेजा जायेगा. बीआरपी-सीआरपी महासंघ ने इस संबंध में झारखंड शिक्षा परियोजना निदेशक को ज्ञापन सौंपा है.
महासंघ के अध्यक्ष पंकज शुक्ला ने कहा है कि ऑनलाइन रिपोर्ट भेजने में काफी परेशानी हो रही है. नये सॉफ्टवेयर में अब तक सभी बाआरपी-सीआरपी का पंजीयन नहीं हो पाया है. विद्यालयों से संबंधित जानकारी भी सही नहीं है. कहा कि जब तक सॉफ्टवेयर में पूरी तरह सुधार नहीं कर लिया जाता, तब तक ऑनलाइन निरीक्षण रिपोर्ट नहीं भेजेंगे. रिपोर्ट ऑफलाइन ही भेजा जायेगा.
निदेशक का निर्देश : ऑनलाइन करें निरीक्षण : शिक्षा परियोजना निदेशक ने बीआरपी-सीआरपी को निरीक्षण कार्य ई विद्या वाहिनी के अपडेट सॉफ्टवेयर के आधार पर करने का निर्देश दिया है.