रांची : किस नियम के तहत किया अशोक स्तंभ का इस्तेमाल

जेएससीए ने अजय मारू को लिखा पत्र, पूछा रांची : लेटर हेड में अशोक स्तंभ के इस्तेमाल पर सवाल उठाते हुए झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (जेएससीए) ने मंगलवार 19 नवंबर को पूर्व सांसद सह जेएससीए के आजीवन सदस्य अजय मारू को पत्र लिखा है. पत्र में एक नवंबर का उल्लेख करते हुए कहा गया है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2019 5:20 AM
जेएससीए ने अजय मारू को लिखा पत्र, पूछा
रांची : लेटर हेड में अशोक स्तंभ के इस्तेमाल पर सवाल उठाते हुए झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (जेएससीए) ने मंगलवार 19 नवंबर को पूर्व सांसद सह जेएससीए के आजीवन सदस्य अजय मारू को पत्र लिखा है. पत्र में एक नवंबर का उल्लेख करते हुए कहा गया है कि आपने जेएससीए पर आरोप लगाया था कि संघ ने एजीएम की तारीख और जगह की जानकारी छिपायी है. यह पत्र आपने जिस लेटर हेड पर लिखा था, उसपर अशोक स्तंभ का इस्तेमाल किया गया है.
इस मामले को लेकर जेएससीए चकित है कि लेटर हेड में पहले स्थान पर अशोक स्तंभ का इस्तेमाल क्यों किया गया था, यदि आपका इरादा जेएससीए को धमकाना नहीं था. आपको लेटर हेड पर अशोक स्तंभ के इस्तेमाल के लिए वर्तमान कानून के किस नियम के तहत अधिकृत किया गया है, इस संबंध में एसोसिएशन आपसे नम्रतापूर्वक सूचना उपलब्ध कराने का आग्रह करता है. आपने स्वयं स्वीकार किया है कि आप पिछले 11 वर्षों से इसका इस्तेमाल कर रहे हैं. संघ इस मामले को कमेटी ऑफ मैनेजमेंट में ले जाने से पहले आपकी प्रतिक्रिया जानना चाहता है.
दो सप्ताह पहले आपसे इस संबंध में जवाब दिये जाने का अनुरोध किया गया था. सम्मानपूर्वक आपसे दोबारा अनुरोध किया जा रहा है कि आप इस मामले में 24 नवंबर तक अपनी प्रतिक्रिया देने का कष्ट करें.

Next Article

Exit mobile version