विधायक, पूर्व विधायक व नेताओं को मिला टिकट, चुनाव मैदान में उतारे
रांची : आगामी विधानसभा चुनाव से पहले झारखंड में दलबदल का खूब खेल चला. विधायक, पूर्व विधायक से लेकर पूर्व आइएएस व आइपीएस ने राजनीतिक दलों का दामन थामा. दल बदल करने वाले नेताओं पर पार्टियां मेहरबां भी रहीं. पार्टी का दामन थामने वाले कई नेताओं को दल से टिकट भी दिया गया.
चुनाव से पहले भाजपा में सबसे अधिक विधायक शामिल हुए. इनमें से पार्टी ने विधायक प्रकाश राम, भानु प्रताप शाही, कुणाल षाड़ंगी, जेपी भाई पटेल, सुखदेव भगत, मनोज यादव को प्रत्याशी बना कर चुनाव मैदान में उतारा है. इनके अलावा पूर्व विधायक देव कुमार धान, झामुमो छोड़ कर आये शशि भूषण मेहता को प्रत्याशी बनाया गया है. अभी भी दल में शामिल होने वाले कई नेताओं को टिकट का इंतजार है.
इसी प्रकार झामुमो ने विधायक विकास मुंडा, पूर्व विधायक बैद्यनाथ राम, भाजपा छोड़ कर आनेवाले समीर मोहंती को प्रत्याशी बनाया है. वहीं झाविमो ने विधायक शशि भूषण सामड़, झामुमो छोड़ कर आये अंतु तिर्की को चुनाव मैदान में उतारा है.
इसी प्रकार आजसू ने विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता व विधायक राधाकृष्ण किशोर को चुनाव मैदान में उतारा है. इसके अलावा पार्टी ने पूर्व विधायक अकील अख्तर, प्रदीप बलमुचु के अलावा भाजपा से आयी शालिनी गुप्ता को प्रत्याशी बनाया है.
भाजपा में शामिल होनेवाले प्रमुख नेता और अफसर
नाम किस दल में थे
विधायक प्रकाश राम झाविमो
विधायक भानु प्रताप नौसंमो
विधायक कुणाल षाड़ंगी झामुमो
विधायक जेपी भाई पटेल झामुमो
विधायक सुखदेव भगत कांग्रेस
विधायक मनोज यादव कांग्रेस
पूर्व विधायक देव कु धान कांग्रेस
पूर्व सांसद मनोज भुईंया राजद
शशि भूषण मेहता झामुमो
अरुण उरांव कांग्रेस
डीके पांडेय पूर्व डीजीपी
सुचित्रा सिन्हा पूर्व आइएएस
मनोज कुमार राजद
झामुमो में शामिल होनेवाले
नाम किस दल में थे
विधायक विकास मुंडा आजसू
विधायक फूलचंद मंडल भाजपा
पूर्व विधायक बैद्यनाथ राम भाजपा
समीर मोहंती भाजपा
आजसू में शामिल होनेवाले
नाम किस दल में थे
कुशवाहा शिव पूजन मेहता बसपा
विधायक राधा कृष्ण भाजपा
पूर्व विधायक अकील अख्तर झामुमो
पूर्व विधायक प्रदीप बलमुचु कांग्रेस
पूर्व विधायक विष्णु भैया भाजपा
जिला परिषद अध्यक्ष
शालिनी गुप्ता भाजपा
झाविमो में शामिल होनेवाले
– विधायक शशि भूषण सामड़, झामुमो, – अंतु तिर्की, झामुमो