Advertisement
झारखंड विस चुनाव : दलों में जारी है आने-जाने और समर्थन देने का दौर, आजसू के हुए विष्णु व वर्षा, सरयू को जदयू ने दिया समर्थन
रांची : जामताड़ा से भाजपा व झामुमो के विधायक रहे विष्णु भैया आजसू चले गये है़ं मंगलवार को भाजपा के पूर्व विधायक विष्णु भैया ने आजसू की सदस्यता ली़. झामुमो से रांची नगर निगम चुनाव में मेयर पद की प्रत्याशी रही वर्षा गाड़ी और डिप्टी मेयर का चुनाव लड़नेवाले अफसर खान भी आजसू में शामिल […]
रांची : जामताड़ा से भाजपा व झामुमो के विधायक रहे विष्णु भैया आजसू चले गये है़ं मंगलवार को भाजपा के पूर्व विधायक विष्णु भैया ने आजसू की सदस्यता ली़. झामुमो से रांची नगर निगम चुनाव में मेयर पद की प्रत्याशी रही वर्षा गाड़ी और डिप्टी मेयर का चुनाव लड़नेवाले अफसर खान भी आजसू में शामिल हो गये़.बोकारो के राजेंद्र महतो ने भी आजसू का दामन थामा़ मौके पर पार्टी अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने कहा कि झारखंड की राजनीति करवट ले रही है़ झारखंड के लोग पुनर्विचार कर रहे है़ं .
आजसू को लेकर मान्यता गढ़ दी गयी थी, हमलोगों ने उसे तोड़ा है़ संगठन का विस्तार हो रहा है,आनेवाले समय में पार्टी के पक्ष में हो रहा ध्रुवीकरण दिखेगा़ उन्होंने कहा कि हम बेतहर वातावरण देंगे़ हमलोगों ने पहले से तैयारी की थी़ गठबंधन के बड़े भाई काे कई संवैधानिक विषय पर बात रखने को कहा था़ हमने उसको ही अपने संकल्प पत्र का हिस्सा बनाया और यही जनता को विश्वास का आधार बनेगा़ मौके पर सभी प्रमुख नेता मौजूद थे.
सुदेश महतो ने कहा : मान्यता गढ़ दिया था, हमलोगों ने तोड़ा, पक्ष में हो रहा ध्रुवीकरण
झारखंड को नया नेतृत्व मिलेगा : विष्णु भैया
पूर्व विधायक विष्णु भैया ने कहा कि सुदेश महतो जुझारू नेता है़ं आने वाले दिनों में झारखंड को नया नेतृत्व मिलेगा़ सुदेश महतो के नेतृत्व में गांव, गरीब, किसान का भला होगा़ सुदेश महतो के साथ आगे बढ़ना है़.2000 में जब राज्य का गठन हुआ, तो राजद की दादागीरी थी़
सुदेश महतो ने नीतीश कुमार को समर्थन दिया़ सुदेश जुझारू व्यक्ति हैं, कई बार देखा है़ वर्षा गाड़ी ने कहा कि घर वापसी से प्रसन्नता हो रही है़. झामुमो आदिवासी और अल्पसंख्यकों की भावना का ख्याल नहीं करती है़. आजसू पार्टी झारखंड गठन के उद्देश्यों को पूरा करने में लगी है़ आजसू में एक छोटा कार्यकर्ता भी लीडर बन सकता है़
जमशेदपुर पूर्वी से जदयू नहीं उतारेगा प्रत्याशी
रांची : भाजपा के बागी व जमशेदपुर पूर्वी से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे सरयू राय को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का साथ मिलेगा. जदयू जमशेदपुर पूर्वी से सरयू राय के समर्थन में प्रत्याशी नहीं उतारेगा. जरूरत पड़ी तो जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सरयू राय के समर्थन में चुनाव प्रचार को लेकर भी आयेंगे.
लोकसभा में संसदीय दल के नेता राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने मंगलवार को पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि जमशेदपुर पूर्वी से पार्टी निर्दलीय प्रत्याशी सरयू राय का समर्थन करेगी. उन्होंने कहा कि सरयू राय भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ते रहे हैं. अब उन्होंने नयी लड़ाई शुरू की है, जिसका पार्टी समर्थन करती है. नीतीश कुमार पिछले 14 साल से बिहार में शासन कर रहे हैं. बिहार में जदयू की सरकार भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस के साथ चल रही है.
उन्होंने बिहार में परिवर्तन कर दिखाया है. यह पूछे जाने पर कि क्या नीतीश कुमार जमशेदपुर पूर्वी में सरयू राय के समर्थन में चुनाव प्रचार को लेकर आयेंगे? श्री सिंह ने कहा कि कुछ सीटों पर नीतीश चुनाव प्रचार करने आयेंगे. अगर सरयू राय की ओर से आग्रह किया गया तो नीतीश कुमार जमशेदपुर पूर्वी में चुनाव प्रचार को लेकर आयेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement