16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand : मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा रांची में, करेंगे अहम बैठकें

रांची : झारखंड विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजधानी रांची पहुंच गये हैं. भारत के निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा के नेतृत्व में आयोग की टीम दो दिन के दौरे पर बुधवार को रांची पहुंची. टीम राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ-साथ प्रमंडलीय आयुक्तों, जिला निर्वाचन पदाधिकारी, जिलों के […]

रांची : झारखंड विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजधानी रांची पहुंच गये हैं. भारत के निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा के नेतृत्व में आयोग की टीम दो दिन के दौरे पर बुधवार को रांची पहुंची. टीम राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ-साथ प्रमंडलीय आयुक्तों, जिला निर्वाचन पदाधिकारी, जिलों के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक करेगी.

इसे भी पढ़ें : Jharkhand : 50 हजार रुपये से अधिक कैश लेकर चलेंगे, तो हो सकती है परेशानी…

भारत निर्वाचन आयोग की टीम की होटल रेडिशन ब्लू में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक होगी. फिर दोपहर के बाद चुनाव आयोग की टीम होटल बीएनआर चाणक्य पहुंचेगी, जहां पुलिस और प्रशासन के वरीय अधिकारियों के साथ चुनाव तैयारियों की समीक्षा करेगी.

इसे भी पढ़ें : झारखंड विधानसभा चुनाव में सरयू राय के लिए प्रचार भी कर सकते हैं नीतीश कुमार

होटल बीएनआर चाणक्य में होने वाली बैठक में प्रमंडलीय आयुक्त, आइजी, डीआइजी, जिला निर्वाचन पदाधिकारी, जिलों के वरीय पुलिस अधीक्षक और पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी शामिल होंगे. निर्वाचन आयुक्त विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उन्हें जरूरी दिशा-निर्देश भी देंगे.

मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा टीम के साथ बुधवार हवाई जहाज से रांची पहुंचे. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर झारखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार चौबे समेत अन्य अधिकारियों ने उनका स्वागत किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें