विधानसभा में मैक्लुस्कीगंज का मुद्दा उठा

मुख्यमंत्री ने कहा बंद होगी कोयला साइडिंगखलारी. विधानसभा में सोमवार को मैक्लुस्कीगंज साइडिंग का मुद्दा दो बार उठाया गया. एंग्लो इंडियन विधायक जीजे गॉल्सटीन ने प्रश्नकाल के दौरान मैक्लुस्कीगंज रेलवे स्टेशन पर कोयला साइडिंग को बंद करवाने की मांग करते हुए कहा कि मैक्लुस्कीगंज जैसे पर्यटन स्थल में रेलवे साइडिंग रोकने के लिए पर्यटन विभाग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2014 8:00 PM

मुख्यमंत्री ने कहा बंद होगी कोयला साइडिंगखलारी. विधानसभा में सोमवार को मैक्लुस्कीगंज साइडिंग का मुद्दा दो बार उठाया गया. एंग्लो इंडियन विधायक जीजे गॉल्सटीन ने प्रश्नकाल के दौरान मैक्लुस्कीगंज रेलवे स्टेशन पर कोयला साइडिंग को बंद करवाने की मांग करते हुए कहा कि मैक्लुस्कीगंज जैसे पर्यटन स्थल में रेलवे साइडिंग रोकने के लिए पर्यटन विभाग एवं प्रदूषण बोर्ड द्वारा आदेश देने के बावजूद साइडिंग का काम नहीं रूका है. इस कारण प्रदूषण फैलता जा रहा है. इसके जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि मैक्लुस्कीगंज एक ऐतिहासिक स्थल है. इसे बचाया जायेगा. कोयला साइडिंग बंद करने के लिए प्रदूषण विभाग द्वारा आदेश दिया गया है. अभी तक अगर साइडिंग बंद नहीं हुई है, तो इसपर कार्रवाई होगी और साइडिंग को शीघ्र बंद करवाया जायेगा. इस आशय की जानकारी विधायक प्रतिनिधि सह मैक्लुस्कीगंज डेवलपमेंट फोरम के महासचिव सुरेंद्रनाथ पांडेय ने दी है. इसके अलावा अल्प सूचित प्रश्न संख्या 24 के तहत भी जीजे गॉल्सटीन ने मैक्लुस्कीगंज रेलवे स्टेशन पर सीसीएल एवं रेलवे की सांठगांठ से साइडिंग चालू करने का मामला उठाया. इसपर पर्यटन मंत्री ने कहा कि मैक्लुस्कीगंज विश्व विख्यात एग्लो इंडिया ग्राम है और यहां खोली गयी कोयला साइडिंग को बंद करने के लिए जिला प्रशासन ने स्थानीय पदाधिकारी को निर्देश दिया है. अगर यह साइडिंग बंद नहीं होती है, तो इसपर कार्रवाई होगी. इस संबंध में विधायक जीजे गॉल्सटीन ने बताया कि निर्देश के बावजूद स्थानीय पुलिस पदाधिकारी साइडिंग बंद करवाने में प्रति उदासीन हैं.

Next Article

Exit mobile version