ट्रक की चपेट में आकर युवक की मौत
सोनाहातू. राहे ओपी क्षेत्र के पोवादिरी गांव के समीप सोमवार को ट्रक की चपेट में आकर पंकज कुमार महतो (22) की मौत हो गयी. वह कोटांगदाग गांव का रहनेवाला था और दिलगुमारा गांव में अपने मामा के यहां रह रहा था. घटना शाम करीब पांच बजे की है. घटना के वक्त वह पोवादिरी गांव में […]
सोनाहातू. राहे ओपी क्षेत्र के पोवादिरी गांव के समीप सोमवार को ट्रक की चपेट में आकर पंकज कुमार महतो (22) की मौत हो गयी. वह कोटांगदाग गांव का रहनेवाला था और दिलगुमारा गांव में अपने मामा के यहां रह रहा था. घटना शाम करीब पांच बजे की है. घटना के वक्त वह पोवादिरी गांव में सड़क किनारे टहल रहा था. इसी क्रम में राहे की ओर से तेज गति से आ रहे एक ट्रक (जेएच 01 एएल-2315) ने उसे कुचल डाला. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है.