प्रिंटेड परमिट के मुद्दे पर रोड सेल का काम ठप रहा

पिपरवार. सड़क मार्ग से की जा रही कोयला बिक्री में प्रिंटेड परमिट चालान नहीं दिये जाने के विरोध में सोमवार को पिपरवार क्षेत्र में रोड सेल का काम ठप रहा. चालान नहीं रहने से कोयला लदे ट्रकों की हो रही धर-पकड़ के कारण कोयला व्यवसायियों ने क्षेत्र की अशोक, पिपरवार व सीएचपी/ सीपीपी परियोजनाओं से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2014 8:00 PM

पिपरवार. सड़क मार्ग से की जा रही कोयला बिक्री में प्रिंटेड परमिट चालान नहीं दिये जाने के विरोध में सोमवार को पिपरवार क्षेत्र में रोड सेल का काम ठप रहा. चालान नहीं रहने से कोयला लदे ट्रकों की हो रही धर-पकड़ के कारण कोयला व्यवसायियों ने क्षेत्र की अशोक, पिपरवार व सीएचपी/ सीपीपी परियोजनाओं से जुड़े कांटाघरों में ट्रक नहीं लगाये. इससे सेल का काम बुरी तरह प्रभावित रहा. कोयला लिफ्टरों का कहना है कि काफी दिनों से ऑन लाइन परमिट का नंबर दिया जा रहा है, लेकिन परिवहन विभाग के अधिकारियों द्वारा इसे मानने से इनकार किये जाने के कारण कोयला ले जाने में उन्हें परेशानी हो रही है. इस संबंध में पिपरवार के एरिया सेल्स ऑफिसर डीके सिंह का कहना है कि प्रिंटेड परमिट सरकार द्वारा बंद कर दिया गया है. इसके बदले में ग्राहकों को एसएमएस संदेश द्वारा ऑन लाइन परमिट नंबर दिया जा रहा है. यह नंबर संबंधित ट्रकों के चालकों के मोबाइल फोन पर भी एसएमएस से दिया जा रहा है. यह पूरी तरह मान्य है. परिवहन विभाग के अधिकारियों द्वारा परेशान किये जाने के सवाल पर उन्होंने इसे गलत बताते हुए विभाग के आला अधिकारियों से बात कर मामले का समाधान कर लिये जाने का भरोसा दिलाया है.

Next Article

Exit mobile version