…स्तनपान दिवस पर कार्यक्रम
फोटो : 1 अन्नप्रासन कराते सीडीपीओ इटखोरी. बाल विकास परियोजना कार्यालय में सोमवार को स्तनपान दिवस मनाया गया. इस मौके पर अन्नप्रासन, बेबी शो कार्यक्रम आयोजित हुआ. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसडीपीओ सावित्री कुमारी ने कहा कि स्तनपान कराना मां व बच्चा दोनों के लिए लाभदायक होता है. मां का पहला दूध अमृत के […]
फोटो : 1 अन्नप्रासन कराते सीडीपीओ इटखोरी. बाल विकास परियोजना कार्यालय में सोमवार को स्तनपान दिवस मनाया गया. इस मौके पर अन्नप्रासन, बेबी शो कार्यक्रम आयोजित हुआ. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसडीपीओ सावित्री कुमारी ने कहा कि स्तनपान कराना मां व बच्चा दोनों के लिए लाभदायक होता है. मां का पहला दूध अमृत के सामान होता है. इसके सेवन से बच्चे में रोग से लड़ने की क्षमता बढ़ती है. यह प्राकृतिक द्वारा प्रदत्त नि:शुल्क उपहार है. सीडीपीओ ने पांच बच्चों का अन्न प्रासन कराया. इस मौके पर पर्यवेक्षिका ऊषा देवी, सुप्रिया जॉन सहित सेविका उपस्थित थी.