झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 : हेमंत के ट्वीट पर भाजपा का जवाब, कहा- अपने गिरेबान में झांके झामुमो

रांची : भाजपा के राज्यसभा सांसद समीर उरांव ने झामुमो के टि्वट पर आपत्ति जतायी है, जिसमें भाजपा को डूबता जहाज कहा गया है़ श्री उरांव ने कहा है कि झामुमो पहले गिरेबान में झांके़ झामुमो का कहीं जनाधार नहीं बचा है़ लोकसभा चुनाव में झामुमो को जनता ने सबक सीखा दी, अब विधानसभा की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2019 6:45 AM

रांची : भाजपा के राज्यसभा सांसद समीर उरांव ने झामुमो के टि्वट पर आपत्ति जतायी है, जिसमें भाजपा को डूबता जहाज कहा गया है़ श्री उरांव ने कहा है कि झामुमो पहले गिरेबान में झांके़ झामुमो का कहीं जनाधार नहीं बचा है़

लोकसभा चुनाव में झामुमो को जनता ने सबक सीखा दी, अब विधानसभा की बारी है़ राज्य में रघुवर दास की सरकार ने विकास की लंबी लकीर खींची है़ हेमंत सोरेन को झामुमो के नेतृत्व वाली सरकार की उपलब्धि बताये़ं हेमंत सोरेन ने क्या किया, उन्हें बताना चाहिए़ झारखंड में बहुमत वाली भाजपा की सरकार बनेगी. जिससे राज्य में सर्वांगीण और समावेशी विकास को नयी दिशा मिलेगी़ इधर पार्टी उपाध्यक्ष प्रदीप वर्मा ने कहा कि भाजपा पिछला रिकॉर्ड तोड़ेगी़ हम 65 पार का लक्ष्य आसानी से हासिल करेंगे़

पांच वर्षों में भाजपा के प्रति जनता का वश्विास बढ़ा है. भाजपा किसान मोरचा के प्रदेश अध्यक्ष ज्योतिश्वर सिंह ने कहा है कि भाजपा किसान और गांव के उत्थान के लिए काम किया है़ राज्य के किसानों के उन्नत तकनीक सीखने के लिए सरकार ने इजराइल भेजा़

Next Article

Exit mobile version