भारतीय शिक्षण मंडल की बैठक

रांची : भारतीय शिक्षण मंडल झारखंड प्रदेश की बैठक डोरंडा स्थित कार्यालय में हुई. बैठक में दो प्रस्ताव पारित किये गये. इनमें प्रदेश के सभी सांसदों के समक्ष प्राथमिक, माध्यमिक व उच्चतर शिक्षा के पाठ्यक्रम में पायी गयी विषमताओं व त्रुटियों की ओर ध्यान आकृष्ट कराया जायेगा. साथ ही प्रदेश स्तर से लेकर मंडल स्तर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2014 8:00 PM

रांची : भारतीय शिक्षण मंडल झारखंड प्रदेश की बैठक डोरंडा स्थित कार्यालय में हुई. बैठक में दो प्रस्ताव पारित किये गये. इनमें प्रदेश के सभी सांसदों के समक्ष प्राथमिक, माध्यमिक व उच्चतर शिक्षा के पाठ्यक्रम में पायी गयी विषमताओं व त्रुटियों की ओर ध्यान आकृष्ट कराया जायेगा. साथ ही प्रदेश स्तर से लेकर मंडल स्तर तक एक हस्ताक्षर अभियान चलाया जायेगा. बैठक में ज्योति प्रकाश को सचिव सह प्रवक्ता का दायित्व दिया गया. बैठक में एके चट्टोराज, सुधांशु कुमार वर्मा, डॉ प्रीतम कुमार ने अपने विचार रखे. इस अवसर पर डॉ चंद्रकांत शुक्ल, डॉ एससी झा, डॉ सिद्धार्थ मजुमदार, डॉ एसके साहु, डॉ मीरा शुक्ल, मीनन कविराज, एसके साहु, संजय गुप्ता, भरत भूषण, विजय मिश्र, राजीव रंजन व अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version