झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 : भाजपा ने की प्रत्याशियों की पांचवीं सूची जारी, कांके से जीतू का कटा टिकट, समरी प्रत्याशी

रांची : भाजपा ने बुधवार को आठ प्रत्याशियों की पांचवीं सूची जारी की. इसमें कांके के विधायक जीतू चरण राम का टिकट काट कर उनकी जगह समरी लाल को प्रत्याशी बनाया गया है. पाकुड़ से बेनी प्रसाद गुप्ता, बड़कागांव से लोकनाथ महतो और रामगढ़ से रनंजय कुमार उर्फ कुंतू बाबू को उतारा गया है. अब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2019 7:48 AM
रांची : भाजपा ने बुधवार को आठ प्रत्याशियों की पांचवीं सूची जारी की. इसमें कांके के विधायक जीतू चरण राम का टिकट काट कर उनकी जगह समरी लाल को प्रत्याशी बनाया गया है. पाकुड़ से बेनी प्रसाद गुप्ता, बड़कागांव से लोकनाथ महतो और रामगढ़ से रनंजय कुमार उर्फ कुंतू बाबू को उतारा गया है.
अब तक भाजपा ने 79 सीटों पर प्रत्याशी उतार दिये हैं, जबकि हुसैनाबाद में निर्दलीय को समर्थन दिया है. इस तरह सिर्फ सिल्ली सीट को छोड़ कर सभी 80 सीटों पर भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. सिल्ली विधानसभा सीट पर आजसू प्रमुख सुदेश कुमार महतो चुनाव लड़ रहे हैं. आजसू से गठबंधन टूटने के बाद भी भाजपा ने यह सीट खाली छोड़ दी है.
भाजपा ने जारी की प्रत्याशियों को पांचवीं सूची
भाजपा ने 79 सीटों पर उतार दिये प्रत्याशी, एक पर निर्दलीय को दिया समर्थन
सिर्फ सिल्ली सीट को खाली छोड़ा, इस पर आजसू प्रमुख सुदेश लड़ रहे हैं चुनाव
विस सीट प्रत्याशी
कांके समरी लाल
बड़कागांव लोकनाथ महतो
पाकुड़ बेनी प्रसाद गुप्ता
रामगढ़ रनंजय कुमार
डुमरी प्रदीप साहू
गोमिया लक्ष्मण नायक
टुंडी विक्रम पांडेय
जमशेदपुर प देवेंद्र सिंह
समरी ने छात्र जीवन से ही शुरू कर दी थी राजनीति
55 वर्षीय समरी लाल का राजनीतिक जीवन संघर्षों भरा रहा है. बरियातू के स्टाफ क्वार्टर में रहनेवाले समरी लाल की प्रारंभिक शिक्षा जिला स्कूल से हुई. उन्होंने आर्थिक तंगी के बीच रांची विवि से इतिहास विषय में एमए किया है. छात्र राजनीति में भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. वह रांची विवि छात्र संघ के जेनरल सेक्रेटरी रह चुके हैं. उनके पिता मिश्री लाल वाल्मीकि रिम्स में कार्यरत थे. समरी लाल सबसे पहले राष्ट्रीय संजय मंच से जुड़े. वह जनता दल, राजद व झामुमो के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं.

Next Article

Exit mobile version