21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभात खबर से विशेष बातचीत में बोले ललन सिंह- सरयू राय को जदयू का सैद्धांतिक समर्थन

जदयू के लोकसभा में संसदीय दल के नेता राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह झारखंड में संगठन को मजबूत करने में जुटे हैं. जदयू झारखंड में अपने दम पर चुनाव लड़ रहा है. बिहार में अपने सहयोगी भाजपा से झारखंड में रास्ता अलग है. पार्टी 50 से ज्यादा सीटों पर प्रत्याशी देने की तैयारी में है. […]

जदयू के लोकसभा में संसदीय दल के नेता राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह झारखंड में संगठन को मजबूत करने में जुटे हैं. जदयू झारखंड में अपने दम पर चुनाव लड़ रहा है. बिहार में अपने सहयोगी भाजपा से झारखंड में रास्ता अलग है.
पार्टी 50 से ज्यादा सीटों पर प्रत्याशी देने की तैयारी में है. जदयू नेता श्री सिंह को उम्मीद है कि पार्टी यहां अपनी उपस्थिति दर्ज करायेगी, पुरानी साख लौटेगी. जदयू ने मुख्यमंत्री रघुवर दास के खिलाफ जमशेदपुर पूर्वी से चुनाव लड़ रहे निर्दलीय सरयू राय को समर्थन देकर चुनावी सरगरमी बढ़ा दी है. प्रभात खबर ने जदयू नेता राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह से वर्तमान राजनीतिक हालात पर चर्चा की.
Qसरयू राय नीतीश कुमार के पुराने मित्र हैं, सिर्फ इसलिए समर्थन या फिर कोई सैद्धांतिक पहलू भी है?
सरयू राय को छात्र आंदोलन के समय से जानता हूं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ उनके 40 वर्षों के संबंध है, लेकिन यह अलग विषय है. सरयू राय को समर्थन सैद्धांतिक है. वह भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई के प्रतीक हैं. वह भ्रष्टाचार पर बेबाकी से बोलने के लिए विख्यात हैं. सरकार में रहते हुए भ्रष्टाचार पर बोलते रहे हैं. क्या एक व्यक्ति बेबाकी से भ्रष्टाचार पर बोलेगा, तो आप उसका टिकट काट देंगे. आप भ्रष्टाचार के खिलाफ सुनना नहीं चाहते.
Qभाजपा किसको टिकट दे, किसको नहीं दे. इसमें जदयू कहां है?
कोई मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार के खिलाफ बोलनेवाले अपने सहयोगी का टिकट काटने को प्रतिष्ठा का सवाल बना ले, तो उस पर तो बोलना ही चाहिए. सरयू राय भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाते रहे हैं. अगर वह गलत हैं, तो बताना चाहिए. लेकिन इसमें टिकट कहां से आ गया. भ्रष्टाचार जदयू का भी मुद्दा है. इस सवाल पर हम सरयू राय के साथ हैं.
Qबिहार से बाहर आपका भाजपा से गठबंधन नहीं हो पाता. आपकी पार्टी का विस्तार नहीं हो रहा है?
केंद्र में हमारा गठबंधन है. संगठन का विस्तार करना हमारी जवाबदेही है. यह पार्टी का काम है. इसमें भाजपा का गठबंधन कहां आता है. अरुणाचल प्रदेश में हमारे छह विधायक जीत कर आये, नागालैंड में एक विधायक जीता. हम दूसरे राज्यों में भाजपा के साथ गठबंधन में नहीं हैं.
Qजदयू प्रधानमंत्री के कार्यों की सराहना करता है, यहां रघुवर दास का विरोध कर रहे हैं. यह कैसी राजनीति है?
केंद्र में हम एनडीए के साथ हैं. बिहार से बाहर हम भाजपा के साथ नहीं है. हम रघुवर दास सरकार से उनके कामकाज का हिसाब मांग रहे हैं. विरोध मुद्दों पर है.
Qप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तो रघुवर सरकार की उपलब्धियां दूसरे राज्यों में गिनाते हैं. आयुष्मान और उज्ज्वला योजना में राज्य सरकार ने रिकॉर्ड काम किया है?
आयुष्मान और उज्ज्वला योजना पर तो 2019 में लोकसभा चुनाव में वोट मांग ही लिया. अब रघुवर सरकार का काम बतायें. विधानसभा में राज्य सरकार के काम का हिसाब होना है. राज्य में आधारभूत संरचना कहां है. बिजली की क्या स्थिति है. क्या पेयजल सब को मिल रहा है. स्वास्थ्य की क्या स्थिति है. रांची-जमशेदपुर सड़क पांच वर्षों में नहीं बना सके.
Qआप विकास के नीतीश मॉडल की बात करते हैं. भाजपा के मुकाबले आप इसे फलक पर नहीं ला सके?
2005 में बिहार के लोगों ने विकास की कल्पना छोड़ दी थी. नीतीश कुमार ने विकास विरोधी मान्यताएं ध्वस्त कर दी. सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली के क्षेत्र में अभूतपूर्व काम हुए. गांव-गांव तक विकास पहुंचा.
विकास के साथ भ्रष्टाचार पर चोट की. 2015 में लोगों से वादा किया था कि गांव के हर घर में बिजली होगी. 2018 तक सभी गांवों में बिजली पहुंची. शहर को छोड़ दें, गांव में भी 22 घंटे बिजली रहती है. नीतीश कुमार ने सात निश्चय किये. हर घर में पीने का नल के लिए वार्ड स्तर पर काम हुआ. नीतीश कुमार जो करते हैं, वह भारत सरकार की योजनाएं बनती हैं. बिहार की योजनाएं राष्ट्रीय स्तर पर लागू हो रही हैं.
Qझारखंड में जदयू अकेले चुनाव लड़ रहा है, क्या संभावनादेखते हैं?
झारखंड में जदयू नेतृत्व खड़ा करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है. हम विधानसभा में अपनी उपस्थिति दर्ज करायेंगे. हमारी पार्टी ने कई सीटाें पर बेहतर उम्मीदवार दिये हैं. चुनाव परिणाम आने दीजिए, कई चीजें साफ हो जायेंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें