हटिया :बोलेरो चोरी का आरोपी गिरफ्तार, जेल
हटिया : तुपुदाना ओपी पुलिस ने कांड संख्या 142/18 बोलेरो चोरी का फरार आरोपी गोवर्द्धन पांडेय को बुधवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.इस संबंध में ओपी प्रभारी तारिक अनवर ने बताया की मई 2018 में खलारी से बोलेरो चोरी हुई थी. जिसमें सिलादोन से आरोपी सदाब अर्स को बोलेरो सहित गिरफ्तार किया गया […]
हटिया : तुपुदाना ओपी पुलिस ने कांड संख्या 142/18 बोलेरो चोरी का फरार आरोपी गोवर्द्धन पांडेय को बुधवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.इस संबंध में ओपी प्रभारी तारिक अनवर ने बताया की मई 2018 में खलारी से बोलेरो चोरी हुई थी. जिसमें सिलादोन से आरोपी सदाब अर्स को बोलेरो सहित गिरफ्तार किया गया था, उसी ने पुंदाग निवासी गोवर्द्धन पांडेय का नाम लिया था. उसी समय से आरोपी फरार था. गुप्त सूचना मिलने पर पुंदाग पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया गया.
पुलिस ने बताया की गिरोह के लोग रांची जिले से बोलेरो, सूमो की चोरी कर, उसी गाड़ी से शराब लेकर बिहार में बेचते थे.अगर गाड़ी पकड़ी गयी तो उसे थाने में छोड़ देते थे. पकड़े गये आरोपी गोवर्द्धन पांडेय 2016 में बाराचट्टी थाना में बोलेरो सहित शराब के साथ गिरफ्तार हुआ था.अभी भी बाराचट्टी थाना में बोलेरो जब्त है. बुधवार को तुपुदाना पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपी को जेल भेज दिया है.