रांची : बार में अधिवक्ताओं से मिले चीफ जस्टिस
रांची : झारखंड हाइकोर्ट के नवनियुक्त चीफ जस्टिस डॉ रवि रंजन बुधवार को परिसर में अधिवक्ताअों व अधिवक्ता क्लर्क से मिले. उनसे परिचय प्राप्त किया. उन्होंने बार में जाकर एक-एक अधिवक्ता से मुलाकात की. उनका परिचय जाना. उनके साथ सीनियर जस्टिस हरीशचंद्र मिश्र व जस्टिस अपरेश कुमार सिंह भी थे. इसके बाद महाधिवक्ता कार्यालय में […]
रांची : झारखंड हाइकोर्ट के नवनियुक्त चीफ जस्टिस डॉ रवि रंजन बुधवार को परिसर में अधिवक्ताअों व अधिवक्ता क्लर्क से मिले. उनसे परिचय प्राप्त किया. उन्होंने बार में जाकर एक-एक अधिवक्ता से मुलाकात की. उनका परिचय जाना.
उनके साथ सीनियर जस्टिस हरीशचंद्र मिश्र व जस्टिस अपरेश कुमार सिंह भी थे. इसके बाद महाधिवक्ता कार्यालय में चीफ जस्टिस पहुंचे. वहां पर महाधिवक्ता अजीत कुमार ने चीफ जस्टिस का स्वागत किया. उनके साथ सभी सरकारी अधिवक्ता माैजूद थे. वहीं चीफ जस्टिस के भ्रमण के दाैरान एडवोकेट एसोसिएशन की अध्यक्ष रितू कुमार, उपाध्यक्ष मुकेश कुमार सिन्हा, धीरज कुमार सहित अन्य पदाधिकारियों ने भी उनसे भेंट की.