रांची : साइबर फ्रॉड करनेवाला धराया
जोमैटो से खाना का ऑर्डर कैंसिल कराना पड़ा था महंगा रांची : अरगोड़ा थाना की पुलिस ने पैसा वापसी करने के नाम पर 12699 रुपये की धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तार मो इरशाद को बुधवार को जेल भेज दिया. साइबर फ्रॉड मामले में गिरफ्तार इरशाद बोकारो जिला के चास थाना क्षेत्र के मुस्लिम मुहल्ला का रहनेवाला […]
जोमैटो से खाना का ऑर्डर कैंसिल कराना पड़ा था महंगा
रांची : अरगोड़ा थाना की पुलिस ने पैसा वापसी करने के नाम पर 12699 रुपये की धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तार मो इरशाद को बुधवार को जेल भेज दिया. साइबर फ्रॉड मामले में गिरफ्तार इरशाद बोकारो जिला के चास थाना क्षेत्र के मुस्लिम मुहल्ला का रहनेवाला है और ऑटो चलाता है.
पुलिस के अनुसार गिरोह के सदस्य ठगी के पैसे इरशाद के ही खाता में मंगवाते थे. वह समय- समय पर खाता से पैसा निकाल कर गिरोह के दूसरे सदस्यों तक पहुंचाता था. इसके लिए उसे कमीशन मिलता था. पूछताछ में इरशाद ने गिरोह के सात-आठ सदस्यों के नाम का खुलासा किया है.
पुलिस इसका सत्यापन कर रही है. पुलिस ने बताया कि : जांच में यह भी बात सामने आयी कि साइबर अपराधी ठगी में हासिल पैसे को पेटीएम में ट्रांसफर के लिए फर्जी नाम से अकाउंट खोल लेते हैं. साथ ही इंटरनेट पर कंपनियों के कस्टमर केयर के नंबर की जगह फर्जी नंबर स्थापित किये हुए हैं.
यह है मामला
न्यू एजी कॉलोनी कडरू निवासी कौशिक साहा ने 26 अक्तूबर को घटना को लेकर अरगोड़ा थाना में शिकायत दर्ज की गयी थी. पुलिस ने जांच के बाद चार नवंबर को प्राथमिकी दर्ज की थी. शिकायतकर्ता ने बताया था कि उन्होंने 25 अक्तूबर को नौ बजे जोमैटो से खाना का ऑर्डर किया था, लेकिन खाना की क्वालिटी खराब निकली. इसके बाद शिकायत के लिए गूगल पर उपलब्ध जोमैटो कस्टमर केयर के नंबर पर फोन किया.
उधर फोन रिसीव करनेवाले ने कौशिक साहा से कहा : मैं आपको एसएमएस भेज रहा हूं. आप एसएमएस को एक दूसरे नंबर पर फॉरवर्ड कर दें. आपका पैसा वापस हो जायेगा. इसके बाद कौशिक साहा द्वारा मैसेज फॉरवर्ड करते ही पहली बार में 9999 और दूसरी बार में 2700 रुपये अकाउंट से कट गये. जांच करने पर पता चला कि उनका अकाउंट का पैसा एक पेटीएम में ट्रांसफर हो गया है.