रांची : दूसरी कंपनियों से बीएसएनएल की सेवा किफायती : केके ठाकुर
रांची : बीएसएनएल के मुख्य महाप्रबंधक केके ठाकुर ने मंगलवार को सभी दूरसंचार जिलों के महाप्रबंधक और फ्रेंचाइजी के साथ बैठक की. बैठक में दूरसंचार क्षेत्र की चुनौतियों और बीएसएनएल से जुड़े मामलों की समीक्षा की गयी. उन्होंने कहा कि दूसरी सेल्यूलर कंपनियों से बीएसएनएल की सेवा किफायती है. बैठक में बीएसएनएल कर्मचारियों की वीआरएस […]
रांची : बीएसएनएल के मुख्य महाप्रबंधक केके ठाकुर ने मंगलवार को सभी दूरसंचार जिलों के महाप्रबंधक और फ्रेंचाइजी के साथ बैठक की. बैठक में दूरसंचार क्षेत्र की चुनौतियों और बीएसएनएल से जुड़े मामलों की समीक्षा की गयी. उन्होंने कहा कि दूसरी सेल्यूलर कंपनियों से बीएसएनएल की सेवा किफायती है.
बैठक में बीएसएनएल कर्मचारियों की वीआरएस योजना पर भी चर्चा हुई. उन्होंने कहा कि वीआरएस के चलते बीएसएनएल की सेवा की गुणवत्ता पर प्रतिकूल असर नहीं पड़ेगा. इस मौके पर बीएसएनएल ग्राहकों के लिए आकर्षक टैरिफ प्लान की जानकारी दी गयी.
किफायती प्लान का विवरण
प्लान वाउचर 365 रुपये : यह प्लान (दिल्ली और मुंबई सहित ) किसी भी नेटवर्क पर असीमित कॉलिंग की सुविधा देता है. 365 दिन की वैधता वाले इस प्लान में 60 दिनों तक प्रतिदिन असीमित डाटा, 100 एसएमएस एवं पीआरबीटी की सुविधा मुफ्त मिलेगी.
प्लान वाउचर 998 व 999 : प्लान 998 के तहत (दिल्ली और मुंबई सहित ) किसी भी नेटवर्क पर असीमित डाटा 240 दिन (आठ महीने) तक मिलेगा. प्लान 998 के तहत (दिल्ली और मुंबई सहित) किसी भी नेटवर्क पर असीमित कॉल 240 दिनों तक कर सकते हैं.