राजेश रंजन ने किया वाक आउट, अनशन पर बैठे (विधानसभा)
महगामा, गोविंदपुर, नाला व भवनाथपुर को अनुमंडल बनाने की मांग उठीवरीय संवाददाता, रांचीमहगामा को अनुमंडल बनाने की मांग को लेकर कांग्रेस विधायक राजेश रंजन वेल में जाकर बैठ गये. इसके बाद श्री रंजन सदन की कार्रवाई शुरू होने से पहले वॉक आउट कर अनशन पर बैठ गये. मंत्री हाजी हुसैन अंसारी और रघुवर दास ने […]
महगामा, गोविंदपुर, नाला व भवनाथपुर को अनुमंडल बनाने की मांग उठीवरीय संवाददाता, रांचीमहगामा को अनुमंडल बनाने की मांग को लेकर कांग्रेस विधायक राजेश रंजन वेल में जाकर बैठ गये. इसके बाद श्री रंजन सदन की कार्रवाई शुरू होने से पहले वॉक आउट कर अनशन पर बैठ गये. मंत्री हाजी हुसैन अंसारी और रघुवर दास ने उन्हें अंदर बुलाया. सदन में आने के बाद श्री रंजन ने कहा कि महगामा को अनुमंडल बनाने की मांग को लेकर उन्होंने पिछले सत्र में भी मामला उठाया था. सरकार की ओर से कहा गया था कि आचार संहिता समाप्त होने के बाद इसकी घोषणा की जायेगी. लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. इस पर संसदीय कार्य मंत्री राजेंद्र सिंह ने कहा कि यह मामला प्रक्रियाधीन है. इस पर जल्द कार्रवाई होगी. जवाब से संतुष्ट नहीं होने पर श्री रंजन वेल में जाकर बैठ गये. स्पीकर ने कहा कि मंत्री के आश्वासन के बाद हठयोग करना सही नहीं है. इसके बाद श्री रंजन सदन से वाक आउट कर गये.गोविंदपुर, नाला, भवनाथपुर को भी अनुमंडल बनाने की मांगविधायक फूलचंद मंडल ने गोविंदपुर को भी अनुमंडल बनाने की मांग की. इसको लेकर श्री मंडल भी धरना पर बैठे थे. उन्होंने कहा कि वर्ष 1903 से पहले गोविंदपुर अनुमंडल था. टुंडी दूर होने की वजह से लोगों को परेशानी होती है. इधर सत्यानंद झा बाटुल और अनंत प्रताप देव ने क्रमश: नाला और भवनाथपुर को अनुमंडल बनाने की मांग की.