झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 का दूसरा चरण : करोड़पति उम्मीदवारों में अफसर, डॉक्टर के साथ हत्या व लूट के आरोपी भी

शकील अख्तर रांची : झारखंड विधानसभा के दूसरे चरण के चुनाव में करोड़पति अफसर, डॉक्टर, नेता और हत्या-लूट के आरोपी भी किस्मत आजमा रहे हैं. 37 करोड़पति उम्मीदवारों की सूची में 10वीं पास से लेकर उच्च शिक्षा प्राप्त किये लोग शामिल हैं. दूसरे चरण में 20 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव होने हैं. इनमें से केवल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk |
शकील अख्तर
रांची : झारखंड विधानसभा के दूसरे चरण के चुनाव में करोड़पति अफसर, डॉक्टर, नेता और हत्या-लूट के आरोपी भी किस्मत आजमा रहे हैं. 37 करोड़पति उम्मीदवारों की सूची में 10वीं पास से लेकर उच्च शिक्षा प्राप्त किये लोग शामिल हैं. दूसरे चरण में 20 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव होने हैं.
इनमें से केवल तीन विधानसभा क्षेत्र ही ऐसे हैं, जहां एक भी करोड़पति उम्मीदवार मैदान में नहीं है. इनमें पोटका, कोलेबिरा व जगन्नाथपुर सीट शामिल हैं. एनोस एक्का को हत्या के जुर्म में आजीवन कारावास की सजा मिलने की वजह से कोलेबिरा विधानसभा सीट करोड़पति फ्री हो गया है. इस विधानसभा से एनोस की लखपति बेटी आइरिन एक्का चुनाव मैदान में हैं.
दूसरे चरण के चुनावी मैदान में किस्मत आजमा रहे इन करोड़पतियों में सबसे ज्यादा अमीर झाविमो के उम्मीदवार अभय सिंह हैं. उनके पास 9.19 करोड़ रुपये की संपत्ति है. अभय सिंह स्नातक हैं और उन पर दो मामले दर्ज हैं. करोड़पति उम्मीदवारों की सूची में दूसरे नंबर पर झारखंड पार्टी के ही कुलान पतरस आइंद हैं. वह तोपरा से चुनाव लड़ रहे हैं.
उनके पास कुल 7.74 करोड़ रुपये की संपत्ति है. तीसरे नंबर पर कांग्रेस गौरव वल्लव हैं. जमशेदपुर पूर्वी से किस्मत आजमा रहे इस प्रत्याशी के पास कुल 7.46 करोड़ रुपये की संपत्ति है. दूसरे चरण में चुनाव लड़ रहे करोड़पति उम्मीदवारों में सबसे कम पढ़ी-लिखी जोबा मांझी हैं. वे दसवीं पास हैं. वे राज्य के कल्याण मंत्री के पद पर रह चुकी हैं.
करोड़पति उम्मीदवारों की सूची में आइएसएस और आइपीएस भी
करोड़पति उम्मीदवारों की सूची में आइएसएस और आइपीएस भी शामिल हैं. राज्य के पूर्व गृह सचिव जेबी तुबिद भाजपा के टिकट पर चाईबासा से दूसरी बार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. उनके पास कुल 3.31 करोड़ रुपये की संपत्ति है. पूर्व आइपीएस अधिकारी रेजी डुंगडुंग भी सिमडेगा विधानसभा से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.
भाजपा के 10 करोड़पति
दूसरे चरण के चुनाव में सबसे ज्यादा 10 करोड़पति उम्मीदवार भाजपा के हैं. जदयू, झामुमो और झाविमो के पांच-पांच, आजसू के तीन, झापा व एनसीपी के एक-एक करोड़पति उम्मीदवार मैदान में है. वहीं, तीन निर्दलीय करोड़पति उम्मीदवारों की सूची में पूर्व मंत्री सरयू राय का नाम भी शामिल है.
दूसरे चरण के उम्मीदवारों का ब्योरा
नाम क्षेत्र उम्र दल अपराध संपत्ति शिक्षा
बन्ना गुप्ता जमशेदपुर प 47 कांग्रेस 04 4.66करोड़ मैट्रिक
ब्रजेश सिंह जमशेदपुर प 42 आजसू 01 4.88 करोड़ इंटर
गणेश महली सरायकेला 44 भाजपा 02 1.12 करोड़ स्नातक
सत्य नारायण गोंड सरायकेला 59 जदयू 01 1.19 करोड़ स्नातक
चंपई सोरेन सरायकेला 63 झामुमो 01 2.46करोड़ मैट्रिक
दशरथ गगराई खरसावां 43 झामुमो 02 3.98 करोड़ स्नातक
जवाहर लाल बानरा खरसावां 60 भाजपा 00 1.55 करोड़ स्नातक
दीपक बिरुआ चाईबासा 51 झामुमो 00 1.79करोड़ स्नातक
विमल कुमार सुंब्रुई चाईबासा 49 जदयू 00 1.41 करोड़ स्नातक
जेबी तुबिद चाईबासा 61 भाजपा 00 3.31 करोड़ पूर्व आइएएस
निरल पूर्ति मझगांव 50 झामुमो 00 1.74 करोड़ इंटर
समत कुमार महतो बहरागोड़ा 64 सीपीआइ 01 1.12 करोड़ एमफिल
अमित कुमार सिंह घाटशीला 43 जदयू 00 1.17 करोड़ एमबीबीएस
प्रदीप बालमुचू घाटशीला 62 आजसू 02 1.93 करोड़ पीजी
सुनीता कुमारी घाटशीला 43 झाविमो 2.40 करोड़ एमडी(रेडियोलॉजी)
मेनका सरदार पोटका 50 भाजपा 00 2.47करोड़ बीए
नरेश कुमार मुर्मू पोटका 53 झाविमो 00 2.10 करोड़ इंटर
अभय सिंह जमशेदपुर पू 49 झाविमो 02 9.19 करोड़ स्नातक
सरयू राय जमशेदपुर पू 68 निर्दलीय 00 4.34 करोड़ पीजी
गौरव वल्लभ जमशेदपुर पू 42 कांग्रेस 00 7.46 करोड़ पीएचडी
पौलुस सोरेन तोरपा 49 निर्दलीय 01 2.14 करोड़ स्नातक
कुलान पतरस आइंद तोरपा 50 झापा 01 7.74 करोड़ स्नातक
नीलकंठ सिंह मुंडा खूंटी 51 भाजपा 00 4.35 करोड़ स्नातक
लोहोर मेन उरांव सिसई 62 झाविमो 00 2.44 करोड़ स्नातक
दिनेश उरांव सिसई 56 भाजपा 00 1.05 करोड़ पीजी
श्रद्धानंद बेसरा सिमडेगा 47 भाजपा 00 2.25 करोड़ स्नातक
मोहन दास कच्छप सिमडेगा 41 जदयू 00 1.16 करोड़ स्नातक
रेजी डुंगडुंग सिमडेगा 59 झपा 00 3.20 करोड़ पूर्व आइपीएस
जोबा माझी मनोहरपुर 55 झामुमो 00 1.19 करोड़ 10वीं पास
गुरुचरण नायक मनोहरपुर 53 भाजपा 04 106 करोड़ पीजी
लक्ष्मण गिलुवा चक्रधरपुर 54 भाजपा 03 1.94 करोड़ इंटर
सुखराम उरांव चक्रधरपुर 53 झामुमो 01 2.15 करोड़ पीजी
सुनील कुमार मुंडा तमाड़ 44 जदयू 00 2.02 करोड़ एलएलबी
राम दुर्लभ सिंह मुंडा तमाड़ 42 आजसू 1.04 करोड़ स्नातक
प्रकाश चंद्र उरांव तमाड़ 68 निर्दलीय 00 1.75 करोड़ पीएचडी
गोपाल कृष्ण पातर तमाड़ 57 एनसीपी 01 2.30 करोड़ मैट्रिक
देवकुमार धान मांडर 53 भाजपा 02 2.11 करोड़ स्नातक
दलवार करोड़पति
पार्टी प्रत्याशी
बीजेपी 10
जेएमएम 05
जेडीयू 05
आजसू 03
जेवीएम 05
निर्दलीय 03
कांग्रेस 02
झापा 02
एनसीपी 01
दूसरे चरण के उम्मीदवारों का ब्योरा घाटशिला सीट से दो करोड़पति डॉक्टर मैदान में घाटशिला विधानसभा क्षेत्र से दो-दो करोड़पति डॉक्टर चुनाव मैदान में हैं. जदयू के टिकट पर चुनाव मैदान में उतरे अमित कुमार सिंह के पास एमबीबीएस की डिग्री है.
वहीं, झाविमो के टिकट के सहारे विधानसभा में पहुंचने की कोशिश करनेवाली सुनीता कुमारी रेडियोलॉडिस्ट है. तोरपा से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में किस्मत आजमा रहे पौलुस सोरेन के खिलाफ हत्या, हथियार लूट और आर्म्स एक्ट के तहत मामला चल रहा है. तमाड़ से एनसीपी के प्रत्याशी राजा पीटर के खिलाफ विधायक रमेश सिंह मुंडा की हत्या के आरोप में एनआइए कोर्ट में मुकदमा चल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

👤 By Prabhat Khabar Digital Desk

Prabhat Khabar Digital Desk

Digital Media Journalist having more than 2 years of experience in life & Style beat with a good eye for writing across various domains, such as tech and auto beat.

Tags

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >