झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 : बोले रघुवर दास, लोहरदगा में बनायेंगे एल्युमिनियम फैक्टरी
लोहरदगा में आयोजित सभा में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि लोहरदगा से बॉक्साइट खान है. यहां से बॉक्साइट बाहर चला जाता है.आज तक किसी ने ध्यान नहीं दिया. हमने बॉक्साइट की नीलामी की है. हमने यहां कंपनियों से एल्युमिनियम की फैक्टरी लगाने को कहा है. यहां फैक्टरी बनेगी, तो स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा. […]
लोहरदगा में आयोजित सभा में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि लोहरदगा से बॉक्साइट खान है. यहां से बॉक्साइट बाहर चला जाता है.आज तक किसी ने ध्यान नहीं दिया. हमने बॉक्साइट की नीलामी की है. हमने यहां कंपनियों से एल्युमिनियम की फैक्टरी लगाने को कहा है. यहां फैक्टरी बनेगी, तो स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा. श्री दास ने कहा कि गुमला बाइपास रोड का काम ठेकेदार के कारण लटका है.
हमारी नजर उस पर है. लोहरदगा के लिए भी बाइपास बनाने का आश्वासन लोगों को दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की जमानत जब्त करानी है. उम्मीदवारों को बहुमत के साथ जिताना है. मुख्यमंत्री ने कहा कि कमल आयेगा, तो लोहरदगा में समृद्धि भी आयेगी. संपन्नता भी होगा. उन्होंने शिक्षा, चिकित्सा, सड़क, पुल, शौचालय, स्थानीय नीति, आवास, कृषि, उज्ज्वला योजना, महिला सशक्तीकरण, महिलाअों के नाम संपत्ति रजिस्ट्रेशन आदि योजनाअों पर सरकारी की उपलब्धि गिनायी.
सभा में मौजूद नेता : लोहरदगा में हुई सभा में भाजपा झारखंड विधानसभा प्रभारी ओम माथुर, भाजपा सह प्रभारी राम विचार नेताम, सांसद सुदर्शन भगत, समीर उरांव, पूर्व सांसद रविंद्र राय, महामंत्री दीपक प्रकाश, डॉ अरुण उरांव, लोहरदगा उम्मीदवार सुखदेव भगत, बिशुनपुर प्रत्याशी अशोक उरांव व गुमला प्रत्याशी मिसिर कुजूर सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.