रांची : सीएम रहते चुनाव हारने का ”डबल” रिकॉर्ड झामुमो का

रांची : भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा के नाम अनोखा रिकॉर्ड है. मुख्यमंत्री रहते हुए शिबू सोरेन तमाड़ से चुनाव हारे थे जबकि मुख्यमंत्री रहते हुए हेमंत सोरेन को दुमका सीट से हार का सामना करना पड़ा था. प्रतुल ने कहा कि पूरे देश में ऐसा कोई दूसरा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2019 4:08 AM
रांची : भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा के नाम अनोखा रिकॉर्ड है. मुख्यमंत्री रहते हुए शिबू सोरेन तमाड़ से चुनाव हारे थे जबकि मुख्यमंत्री रहते हुए हेमंत सोरेन को दुमका सीट से हार का सामना करना पड़ा था. प्रतुल ने कहा कि पूरे देश में ऐसा कोई दूसरा दल नहीं जिसके दो नेता मुख्यमंत्री रहते हुए चुनाव हारे हों.
मुख्यमंत्री के पद पर आसीन व्यक्ति का चुनाव हारना बहुत बड़ी राजनीतिक घटना होती है. अगर झामुमो के इन नेताओं का पूरे प्रदेश में जनाधार होता, तो यह किसी भी क्षेत्र से आसानी से चुनाव जीत जाते़ लेकिन सच तो यही है कि इनका अपना कोई जनाधार ही नहीं है.
प्रतुल ने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में दिशोम गुरु शिबू सोरेन दुमका से चुनाव हार गये थे, जिनके नाम पर झामुमो पूरे प्रदेश में वोट मांगती है. प्रतुल ने कहा कि आदिवासी-मूलवासी को इतने वर्षों तक वोट बैंक बनाकर रखने वाले सोरेन परिवार को झारखंड की जनता जान चुकी है. स्थाई सरकार के मुद्दे पर भाजपा रघुवर दास के नेतृत्व में 65 प्लस के लक्ष्य को आसानी से पार करेगी.

Next Article

Exit mobile version