रांची : ढोल-नगाड़े के साथ पहुंचे
रांची : गुरुवार को नामांकन को लेकर समाहरणालय का नजारा बदला हुआ था. 13 प्रत्याशियों ने जुलूस निकाल कर शक्ति प्रदर्शन किया. इस कारण दो घंटे तक कचहरी चौक पर रुक-रुक कर जाम लगता रहा. खिजरी के कांग्रेस प्रत्याशी राजेश कच्छप जहां ढोल नगाड़े के साथ बाइक रैली के माध्यम से पहुंचे, तो निर्दलीय प्रत्याशी […]
रांची : गुरुवार को नामांकन को लेकर समाहरणालय का नजारा बदला हुआ था. 13 प्रत्याशियों ने जुलूस निकाल कर शक्ति प्रदर्शन किया. इस कारण दो घंटे तक कचहरी चौक पर रुक-रुक कर जाम लगता रहा.
खिजरी के कांग्रेस प्रत्याशी राजेश कच्छप जहां ढोल नगाड़े के साथ बाइक रैली के माध्यम से पहुंचे, तो निर्दलीय प्रत्याशी सरिता तिर्की भी मोरहाबादी से ढोल नगाड़ों के साथ आयी. श्रीमती तिर्की के साथ कुरमी विकास मोर्चा के सभी पदाधिकारी मौजूद थे.
हटिया से आदिवासी मूलवासी जन अधिकार मंच के संयोजक धर्मदयाल साहु भी अपने समर्थकों संग पदयात्रा करते हुए नामांकन करने के लिए पहुंचे. आम आदमी पार्टी के आलोक शरण प्रसाद भी अरगोड़ा चौक से समर्थकों संग नामांकन करने के लिए आये.