रांची : आज कचहरी चौक की सड़कें जाम रहने की आशंका

रांची : शुक्रवार को रांची जिले के पांच विधानसभा क्षेत्र के बड़े नेताओं द्वारा नामांकन किया जायेगा. नामांकन करने के लिए सभी प्रत्याशी शहर के अलग अलग हिस्सों से जुलूस के रूप में सड़कों पर निकलेंगे. इस दौरान शहर की सड़कें पूरी तरह से जाम होने की संभावना है. इसलिए शुक्रवार को अगर बहुत जरूरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2019 4:11 AM
रांची : शुक्रवार को रांची जिले के पांच विधानसभा क्षेत्र के बड़े नेताओं द्वारा नामांकन किया जायेगा. नामांकन करने के लिए सभी प्रत्याशी शहर के अलग अलग हिस्सों से जुलूस के रूप में सड़कों पर निकलेंगे.
इस दौरान शहर की सड़कें पूरी तरह से जाम होने की संभावना है. इसलिए शुक्रवार को अगर बहुत जरूरी काम न हो. तो कचहरी चौक की और न आयें. क्योंकि प्रत्याशियों के इस शक्ति प्रदर्शन के दौरान कचहरी चौक से लेकर सर्कुलर रोड, रातू रोड, हरमू रोड, रेडियम रोड सहित अन्य सड़कों में जाम लगने की संभावना है.
कोई करेगा पदयात्रा तो कोई आयेगा वाहनों के काफिले के साथ:: शुक्रवार को सीपी सिंह नामांकन करेंगे. इसलिए दिन के 10.30 बजे सभी कार्यकर्ता दीनदयाल नगर में जुटेंगे. यहां से पदयात्रा करते हुए श्री सिंह रेडियम रोड कचहरी चौक होते हुए समाहरणालय पहुंचेंगे. सिल्ली की विधायक सीमा महतो द्वारा भी शुक्रवार को ही नामांकन किया जायेगा.
दिन केे नौ बजे सिल्ली से वाहनों का काफिला निकलेगा. यह काफिला मोरहाबादी होते हुए समाहरणालय पहुंचेगा. इसके अलावा हटिया विधायक नवीन जायसवाल भी दिन के कार्यकर्ताओं के साथ हरमू मैदान में जुटेंगे. यहां से नाचते गाते हुए कार्यकर्ता नामांकन करने के लिए समाहरणालय पहुंचेंगे.
झाविमो के रांची विधानसभा प्रत्याशी सुनील गुप्ता भी मधुकम से जुलूस लेकर हरमू रोड, रातू रोड होते हुए समाहरणालय पहुंचेंगे. रामकुमार पाहन भी समर्थकों के हुजूम के साथ नामांकन करने आयेंगे. इसके अलावा आधा दर्जन से अधिक निर्दलीय भी शक्ति प्रदर्शन करते हुए शुक्रवार को नामांकन दाखिल करेंगे.

Next Article

Exit mobile version