झारखंड में 39 वन धन केंद्रों को मिल चुकी मंजूरी

रांची : राज्यसभा में सांसद महेश पोद्दार के एक प्रश्न का जवाब देते हुए जनजातीय कार्य राज्यमंत्री रेणुका सिंह सरुता ने बताया कि झारखंड सरकार ने 39 वन धन केंद्रों के लिए प्रस्ताव दिया है. इस पर केंद्रीय जनजातीय मंत्रालय ने सहमति दे दी है. इसके लिए 569.70 लाख रुपये की निधि की स्वीकृति मिली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2019 4:14 AM
रांची : राज्यसभा में सांसद महेश पोद्दार के एक प्रश्न का जवाब देते हुए जनजातीय कार्य राज्यमंत्री रेणुका सिंह सरुता ने बताया कि झारखंड सरकार ने 39 वन धन केंद्रों के लिए प्रस्ताव दिया है. इस पर केंद्रीय जनजातीय मंत्रालय ने सहमति दे दी है. इसके लिए 569.70 लाख रुपये की निधि की स्वीकृति मिली है और यह राशि राज्य सरकार को उपलब्ध करा दी गयी है.
सांसद श्री पोद्दार के एक अन्य प्रश्न का उत्तर देते हुए नागर विमानन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हरदीप सिंह पुरी ने बताया कि एविएशन टरबाइन फ्यूल (एटीएफ) की बढ़ती कीमतों, डॉलर की तुलना में रुपये में गिरावट, वैश्विक आर्थिक मंदी तथा भारतीय एयरलाइन ऑपरेटर्स के बीच बढ़ती प्रतिस्पर्धा के कारण एयरलाइन ऑपरेटर्स का लाभ कम हुआ है.
इससे उनके राजस्व तथा खर्चे के बीच का अंतर बढ़ गया है. इससे उनके मुनाफे पर विपरीत प्रभाव पड़ा है. सरकार एविएशन इंडस्ट्री की स्थिति पर लगातार नजर रख रही है.

Next Article

Exit mobile version