रांची : डॉक्टरों के तबादला आदेश पर स्टे बरकरार
रांची : हाइकोर्ट के जस्टिस अनंत बिजय सिंह की अदालत में गुरुवार को रिम्स के चिकित्सकों के तबादला आदेश को चुनौती देनेवाली याचिकाअों पर सुनवाई हुई. अदालत ने सुनवाई के दाैरान राज्य सरकार के आग्रह को स्वीकार कर सुनवाई स्थगित कर दी. सरकार को जवाब दायर करने के लिए एक सप्ताह का समय दिया गया. […]
रांची : हाइकोर्ट के जस्टिस अनंत बिजय सिंह की अदालत में गुरुवार को रिम्स के चिकित्सकों के तबादला आदेश को चुनौती देनेवाली याचिकाअों पर सुनवाई हुई. अदालत ने सुनवाई के दाैरान राज्य सरकार के आग्रह को स्वीकार कर सुनवाई स्थगित कर दी. सरकार को जवाब दायर करने के लिए एक सप्ताह का समय दिया गया. साथ ही स्थानांतरण आदेश पर पूर्व में लगायी गयी रोक को बरकरार रखा.
मामले की अगली सुनवाई एक सप्ताह बाद होगी. उल्लेखनीय है कि प्रार्थी डॉ केके सिंह व अन्य की अोर से याचिका दायर की गयी है. कहा गया है कि रिम्स के चिकित्सकों का स्थानांतरण नहीं किया जा सकता है. स्थानांतरण का अधिकार सरकार को नहीं है. नियमों का उल्लंघन कर चिकित्सकों का स्थानांतरण किया गया.