श्याम महोत्सव 29 अगस्त से

रांची: श्री श्याम मंडल का 47वां वार्षिक श्री श्याम महोत्सव 29,30 व 31 अगस्त को होगा. तीन दिवसीय महोत्सव के पहले दिन 29 को श्याम मंदिर से भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी. दिनांक 30 अगस्त को रात्रि नौ बजे संगीतमय कीर्तन, अखंड ज्योत व भव्य श्रृंगार व छप्पन भोग का वितरण किया जायेगा. इस अवसर पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2014 8:00 PM

रांची: श्री श्याम मंडल का 47वां वार्षिक श्री श्याम महोत्सव 29,30 व 31 अगस्त को होगा. तीन दिवसीय महोत्सव के पहले दिन 29 को श्याम मंदिर से भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी. दिनांक 30 अगस्त को रात्रि नौ बजे संगीतमय कीर्तन, अखंड ज्योत व भव्य श्रृंगार व छप्पन भोग का वितरण किया जायेगा. इस अवसर पर मंडल के 47वें भजन पुस्तिका प्रेम पुष्प का विमोचन किया जायेगा. महोत्सव के तीसरे एवं अंतिम दिन 31 अगस्त को श्याम प्रभु को सवामनी भोग लगाया जायेगा. एवं संपूर्ण दिवस भजन संकीर्तन का कार्यक्रम होगा. इस अवसर पर देश के जाने माने भजन गायक संजय पारिक(जयपुर) एवं सुनीता गोयल(हरियाणा) भजन पेश करेंगे. महोत्सव में भाग लेने के लिए ब्रह्मलीन काशीराम शर्मा के ज्येष्ठ पुत्र कुलभुषण शर्मा हिसार से पधारेंगे. महोत्सव के सफलता को लेकर मंडल के सभी सदस्य तन मन से लगे हुए हैं.

Next Article

Exit mobile version