झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 : कार से एक करोड़ रुपये से अधिक नकद बरामद
रांची : झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले पुलिस ने एक करोड़ रुपये से अधिक बरामद किया है. शुक्रवार को पलामू और धनबाद जिला से यह रकम बरामद की गयी है. पलामू जिला के सतबरवा थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान एक गाड़ी से 60 लाख रुपये मिले. कार में मौजूद लोग इस संबंध में […]
रांची : झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले पुलिस ने एक करोड़ रुपये से अधिक बरामद किया है. शुक्रवार को पलामू और धनबाद जिला से यह रकम बरामद की गयी है. पलामू जिला के सतबरवा थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान एक गाड़ी से 60 लाख रुपये मिले. कार में मौजूद लोग इस संबंध में संतोषजनक जवाब नहीं दे पाये, तो पुलिस ने रुपये को जब्त कर लिया.
जिस गाड़ी से नकद बरामद हुआ है, उस पर पोस्टऑफिस का सिंबल लगा है. पुलिस ने इसकी जानकारी पोस्ट मास्टर को दी. इसके बाद आयकर विभाग के अधिकारी और हेड पोस्ट ऑफिस के अधिकारी पहुंचे. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त शांतनु कुमार अग्रहरि ने कहा कि उक्त राशि को डाक विभाग ने अपना बताया है. इस मामले में जिला प्रशासन आयकर महकमे के अधिकारियों के साथ जांच-पड़ताल कर रहा है.
उन्होंने बताया कि यह धन चुनाव प्रयोजन के लिए था या विभागीय उपयोग के लिए, यह जांच के बाद ही सुनिश्चित हो सकेगा. मामले की जांच जारी है. इस जब्ती की जानकारी सतबरवा थाना में दर्ज कर ली गयी है.
दूसरी तरफ, धनबाद जिला के पूर्वी टुंडी थाना क्षेत्र में लटानी चेक पोस्ट के पास फ्लाइंग स्क्वायड की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी. यहां से टीम ने 49 लाख रुपये के साथ एक व्यवसायी को पकड़ा. व्यवसायी अमित कुमार साह देवघर से गोविंदपुर आ रहे थे. इसी दौरान चेकपोस्ट पर पुलिस ने इन्हें रुपये के साथ गिरफ्तार कर लिया. जांच के लिए आयकर विभाग के अधिकारी को भी बुला लिया गया है.
गोविंदपुर-साहिबगंज सड़क पर पूर्वी टुंडी थाना अंतर्गत लटानी चेक नाका पर विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चल रहे सघन वाहन चेकिंग के दौरान एफएसटी (फ्लाइंग स्क्वायड टीम) ने शुक्रवार को दिन में लगभग 11 बजे एक लाल रंग की हुंदई BR-V कार (JH10BF 0071) से 49 लाख रुपये नगद बरामद हुए.
रुपये एक काले रंग के बैग में भरे कपड़ों के नीचे छुपाकर ले जाया जा रहा था. सभी बंडल 500 रुपये के नोट के थे. रुपये बिंदु भूषण सरकार रोड, विलियम्स टाउन देवघर निवासी अमित कुमार साह और उनकी पत्नी पम्मी साह बताया गया है. ये लोग गोविंदपुर निवासी अपने रिश्तेदार रूपेश कुमार साह के यहां जा रहे थे.
प्रत्यक्षदर्शी एफएसटी के मजिस्ट्रेट सुजीत कुमार महतो के अनुसार, सुबह 11 बजे के करीब देवघर से गोविंदपुर आ रही लाल रंग की कार को लटानी के पास बने चेकनाका पर रोककर उसकी तलाशी ली गयी. इस दौरान कार की डिक्की में रखे बैग को खोलने के लिए कहा गया, उन्होंने कहा कि उसमें कपड़े रखे हैं.
टीम ने गहन जांच की, तो नोटों के बंडल मिले. उसमें 5 लाख रुपये थे. इसके बाद कार को थाना लाया गया और उसकी फिर से जांच की गयी. पता चला, कपड़ों के अंदर और 44 लाख रुपये रखे थे. कार में देवघर निवासी अमित और उनकी पत्नी पम्मी के अलावा चालक शिवेश पोद्दार थे. अमित ने बताया कि वह होटल व्यवसायी हैं. देवघर में उनके तीन होटल हैं. उनकी पत्नी पम्मी साह देवघर कॉलेज में प्रोफेसर हैं. वहीं, चालक ने बताया कि उसे बैग में पैसे की जानकारी नहीं थी.
पति-पत्नी बार-बार बदल रहे थे बयान
चेक नाका पर कार से जब 5 लाख रुपये बरामद हुए, तो उन्होंने कहा कि बेटी की शादी के पैसे हैं. लेकिन, जब थाना में बैग से 44 लाख रुपये बरामद हुए, तो उन्होंने कहा कि जमीन खरीदने के लिए पैसे रखे हैं. एफएसटी टीम में बीपीओ सुजीत कुमार महतो, राजगंज थाना के एसआइ दामोदर प्रसाद यादव और पुलिस बल के जवान शामिल थे.