झारखंड विस चुनाव : कांग्रेस ने सिमरिया, बगोदर और बोकारो के उम्मीदवारों की सूची जारी की
रांची : अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी ने झारखंड में होने वाले तीसरे और चौथे चरण के मतदान के लिए तीन उम्मीदवारों के नाम की सूची जारी की है. पार्टी की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, कांग्रेस ने झारखंड के तीन विधानसभा क्षेत्र सिमरिया (सुरक्षित), बगोदर और बोकारो के लिए उम्मीदवारों के नाम जारी […]
रांची : अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी ने झारखंड में होने वाले तीसरे और चौथे चरण के मतदान के लिए तीन उम्मीदवारों के नाम की सूची जारी की है. पार्टी की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, कांग्रेस ने झारखंड के तीन विधानसभा क्षेत्र सिमरिया (सुरक्षित), बगोदर और बोकारो के लिए उम्मीदवारों के नाम जारी किये गये हैं.
पार्टी के केंद्रीय चुनाव समिति के प्रभारी मुकुल वासनिक की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, तीसरे चरण में होने वाले मतदान के लिए सिमरिया (सुरक्षित) विधानसभा सीट से योगेंद्र बैठा के नाम की घोषणा की गयी है.
इसी तरह, चौथे चरण के मतदान के लिए बगोदर विधानसभा सीट के लिए बासुदेव वर्मा और बोकारो विधानसभा सीट के लिए श्वेता सिंह को टिकट दिया गया है. विज्ञप्ति में इस बात का भी जिक्र किया गया है कि बोकारो से श्वेता सिंह को संजय सिंह के स्थान पर टिकट दिया जा रहा है.