22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क हादसे में रांची के एमआर सहित दो की मौत

दुमका से रांची आने के क्रम में लटानी के पास हुई दुर्घटना राची/पूर्वी टुंडी : दुमका से रांची जाने के क्रम में गोविंदपुर-साहेबगंज सड़क पर लटानी के भूतगड़िया के पास शुक्र‌वार को तड़के 3.30 बजे सड़क हादसे में दवा कंपनियों के दो सीनियर सेल्स मैनेजर अमिताभ कुमार (41) व प्रभात कुमार सिन्हा (47) की मौत […]

दुमका से रांची आने के क्रम में लटानी के पास हुई दुर्घटना

राची/पूर्वी टुंडी : दुमका से रांची जाने के क्रम में गोविंदपुर-साहेबगंज सड़क पर लटानी के भूतगड़िया के पास शुक्र‌वार को तड़के 3.30 बजे सड़क हादसे में दवा कंपनियों के दो सीनियर सेल्स मैनेजर अमिताभ कुमार (41) व प्रभात कुमार सिन्हा (47) की मौत हो गयी. हादसे में एक दवा कारोबारी ज्योति बंसल गंभीर रूप से घायल हो गये. उन्हें रिम्स रेफर कर दिया गया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का अगला हिस्सा ट्रक में फंस गया. कार के आगे के हिस्से के परखच्चे उड़ गये.
अमिताभ कुमार हवाई नगर स्थित नाला रोड, बारह खूंटी, बिरसा चौक रांची और प्रभात कुमार सिन्हा फुलवारीशरीफ, कनाल रोड, नॉर्थ आनंदपुरी, पटना के रहनेवाले थे.तीनों रात 12 बजे के करीब दुमका से रांची के लिए चले थे. आशंका जतायी जा रही है कि सुबह 3.30 बजे दोनों वाहनों के चालक में किसी की आंख लगने के कारण हादसा हुआ है. हालांकि पुलिस के पास इस संबंध में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें