नक्सलियों की हुई पहचान, जहां भी हैं, उन्हें मारेंगे : डीजीपी

लातेहार/रांची : 22 नवंबर की रात साढ़े आठ बजे चंदवा थाना क्षेत्र के लुकइया मोड़ के पास नक्सली हमला में शहीद एएसआई व तीन गृहरक्षकों को डीजीपी कमल नयन चौबे ने शनिवार की सुबह लातेहार न्यू पुलिस लाइन में श्रद्धांजलि दी. मौके पर श्री चौबे ने कहा कि घटना में शामिल नक्सलियों की पहचान कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk |

लातेहार/रांची : 22 नवंबर की रात साढ़े आठ बजे चंदवा थाना क्षेत्र के लुकइया मोड़ के पास नक्सली हमला में शहीद एएसआई व तीन गृहरक्षकों को डीजीपी कमल नयन चौबे ने शनिवार की सुबह लातेहार न्यू पुलिस लाइन में श्रद्धांजलि दी. मौके पर श्री चौबे ने कहा कि घटना में शामिल नक्सलियों की पहचान कर ली गयी है. उन्हें खोज कर निकाला जायेगा. हमारी पुलिस उन्हें ढूंढ़ कर मार गिरायेगी.

इसको लेकर वे समय और तिथि नहीं बतायेंगे. लेकिन वो जहां भी छिपे हैं, उन्हें मारेंगे. डीजीपी ने कहा कि अभी चुनाव का समय है. एहतियात के लिए व्यापक कदम उठाये गये हैं. पुलिस की कार्रवाई दो चरणों में चल रही है. चुनाव को लेकर सभी जगह आवश्यकता अनुसार फोर्स भेजे गये हैं.
नक्सलियों के खिलाफ जो अभियान चल रहा है, वह चलता रहेगा. इस चुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक संपन्न कराना हमारी पहली प्राथमिकता है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि नक्सली जान चुके हैं कि अब हमारा खात्मा होने वाला है, इसलिए उन्होंने इस घटना को अंजाम देकर खुद को पुन: स्थापित करने की कोशिश की है.
लेकिन उनके इस मंसूबे को पुलिस सफल नहीं होने देगी. उन्होंने कहा कि पीसीआर वैन में सवार एक अन्य होमगार्ड दिनेश कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. बता दें कि उक्त होमगार्ड के पीसीआर वैन से उतरने के कुछ ही मिनट बाद पीसीआर पर फायरिंग होने लगी थी.
उग्रवादियों द्वारा एके-47 व इंसास रायफल से ताबड़तोड़ फायरिंग की गयी थी, जिसमें चार पुलिसकर्मी शहीद हो गये थे. न्यू पुलिस लाइन लातेहार में आयोजित श्रद्धांजलि के दौरान वहां का माहौल गमगीन था. शहीद जवानों के परिजन बिलख रहे थे. डीजीपी ने परिजनों को सांत्वना दी और सरकारी प्रावधानों के तहत मुआवजा दिये जाने की बात भी कही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

👤 By Prabhat Khabar Digital Desk

Prabhat Khabar Digital Desk

Digital Media Journalist having more than 2 years of experience in life & Style beat with a good eye for writing across various domains, such as tech and auto beat.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >