पिछड़ों को 27 व महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण

रांची : आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश राजद की ओर से रविवार को घोषणा पत्र जारी किया गया. प्रदेश राजद अध्यक्ष अभय सिंह ने कहा कि झारखंड गठन के बाद पिछड़ों को मिलनेवाले आरक्षण को लातेहार, लोहरदगा, गुमला, सिमडेगा, पश्चिमी सिंहभूम व दुमका जिलों में समाप्त कर दिया गया है. अगर राजद सत्ता में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2019 12:48 AM

रांची : आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश राजद की ओर से रविवार को घोषणा पत्र जारी किया गया. प्रदेश राजद अध्यक्ष अभय सिंह ने कहा कि झारखंड गठन के बाद पिछड़ों को मिलनेवाले आरक्षण को लातेहार, लोहरदगा, गुमला, सिमडेगा, पश्चिमी सिंहभूम व दुमका जिलों में समाप्त कर दिया गया है.

अगर राजद सत्ता में आया, तो इन जिलों में फिर से आरक्षण बहाल करेगा. साथ ही पिछड़ों को फिर से 27 प्रतिशत आरक्षण दिलाने का काम करेगा. उन्होंने कहा कि महिलाओं को हर स्तर पर 50 प्रतिशत आरक्षण दिलाया जायेगा, ताकि आधी आबादी कहीं किसी से कम नहीं रहे. प्रति वर्ष 50 हजार नये रोजगार के अवसर का सृजन किया जायेगा.

इसके अलावा सर्वमान्य स्थानीयता की नीति बनायी जायेगी. मौके पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश यादव, उपाध्यक्ष श्याम दास सिंह, अनिता यादव, सत्यरूपा पांडेय, विनोद यादव, फिरोज अंसारी, कमलेश यादव, मदन यादव समेत पार्टी के कई नेता मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version