रांची : लोक सेवा समिति सेवा का 29वां वर्षगांठ समारोह नयी दिल्ली में होगा. इस समारोह में कला, संस्कृति, साहित्य, शिक्षा, समाजसेवा, खेलकूद, शांति सदभाव, व्यवसाय आदि क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वालों को 20वां झारखंड रत्न सम्मान-2020 से नवाजा जायेगा. यह जानकारी समिति के अध्यक्ष नौशाद खान ने दी.
उन्होंने बताया कि इसके लिए 30 दिसंबर तक व्यक्तियों या संस्थाओं का नाम समिति को उपलब्ध कराया जा सकता है. यह अावेदन समिति के एबीसी कांप्लेक्स प्रथम तल्ला, मेन रोड रांची स्थित मुख्यालय, समिति के ई-मेल lokseva16@gmail.com अथवा समिति के व्हाट्सऐप नंबर 99341 92072 पर भेज सकते हैं. समिति की ओर से राष्ट्रीय महिला गौरव सम्मान और विशिष्ट सेवा सम्मान भी प्रदान किया जायेगा.