कुड़मी को एसटी में सूचीबद्ध करने की मांग की गयी

रांची : आदिवासी कुड़मी समाज झारखंड प्रदेश कोर कमेटी की बैठक रविवार को प्रदेश अध्यक्ष प्रसेनजीत महतो की अध्यक्षता में बरियातू रोड में हुई. इसमें सर्वसम्मति से प्रदेश समिति का बैंक खाता खोलने का निर्णय लिया गया. इसके अलावा चुनाव के पश्चात सभी जिला समितियों का पुनर्गठन एवं विस्तारीकरण करने, आगामी जनगणना के मद्देनजर ग्राम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2019 12:57 AM

रांची : आदिवासी कुड़मी समाज झारखंड प्रदेश कोर कमेटी की बैठक रविवार को प्रदेश अध्यक्ष प्रसेनजीत महतो की अध्यक्षता में बरियातू रोड में हुई. इसमें सर्वसम्मति से प्रदेश समिति का बैंक खाता खोलने का निर्णय लिया गया.

इसके अलावा चुनाव के पश्चात सभी जिला समितियों का पुनर्गठन एवं विस्तारीकरण करने, आगामी जनगणना के मद्देनजर ग्राम स्तर पर समाज को जागरूक करने के लिए जनवरी माह में पूस/टुसू पर्व के बाद राज्यस्तरीय बैठक कर रणनीति बनाने का निर्णय लिया गया. बैठक में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर संगठन की ओर से सभी राजनीतिक दलों से कुड़मी जनजाति को अनुसूचित जनजाति की सूची में सूचीबद्ध करने, कुड़माली भाषा को जनजातीय भाषा की मान्यता देते हुए संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल करने व सरना धर्म कॉलम लागू करने की मांग की गयी. बैठक में बैजनाथ मुतरुआर, गणेश्वर बंसरिआर, छोटेलाल मुतरुआर, रूपलाल महतो, योगेश्वर आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version