झारखंड : लातेहार, लोहरदगा, गुमला, पलामू व गढ़वा में नक्सलियों के खिलाफ बड़ा अभियान शुरू

रांची : लातेहार, लोहरदगा और पलामू में नक्सली घटनाओं के बाद पुलिस सक्रिय हो गयी है. पुलिस ने केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल के साथ पांच जिलों में नक्सलियों के खिलाफ संयुक्त अभियान शुरू किया है. रांची जिला के सीमावर्ती इलाके में भी अभियान चल रहा है. जिन जिलों में बड़े पैमाने पर अभियान चल रहा है, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2019 6:34 AM

रांची : लातेहार, लोहरदगा और पलामू में नक्सली घटनाओं के बाद पुलिस सक्रिय हो गयी है. पुलिस ने केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल के साथ पांच जिलों में नक्सलियों के खिलाफ संयुक्त अभियान शुरू किया है. रांची जिला के सीमावर्ती इलाके में भी अभियान चल रहा है. जिन जिलों में बड़े पैमाने पर अभियान चल रहा है, उसमें लातेहार, लोहरदगा, गुमला, पलामू और गढ़वा शामिल हैं. अभियान की निगरानी खुद सीनियर पुलिस अधिकारी कर रहे हैं. पुलिस मुख्यालय भी अभियान पर नजर बनाये हुए है.

रवींद्र गंझू व उसके दस्ते को पकड़ने के लिए स्पेशल टीम गठित : लोहरदगा और लातेहार की घटना में जिस नक्सली रवींद्र गंझू का नाम सामने आया है, उसे पकड़ने के लिए पुलिस ने एक स्पेशल टीम गठित की है. इसकी पुष्टि एक सीनियर आइपीएस अधिकारी ने की है. टीम में शामिल अधिकारी तकनीकी शाखा और खुफिया एजेंसी के सहयोग से रवींद्र गंझू व उसके दस्ते की गतिविधियों की जानकारी एकत्र करने में जुटे हैं.

चंदवा में पुलिस वैन पर नक्सलियों ने किया था हमला
नक्सलियों ने शुक्रवार रात चंदवा थाना क्षेत्र के लुकइया गांव के पास पीसीआर वैन पर हमला किया था. इसमें चार जवान शहीद हो गये थे. इस घटना में रवींद्र गंझू के दस्ता के शामिल होने की बात सामने आयी थी. वहीं, दूसरी ओर इसी दस्ते ने शनिवार को लोहरदगा में दो जेसीबी मशीन को आग के हवाले कर दिया था. इसी दिन पलामू के पीपरा बाजार में माओवादियों ने प्रखंड प्रमुख के पति सहित दो लोगों की हत्या कर दी थी. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, पीपरा में किस दस्ते ने घटना को अंजाम दिया, इसका पता नहीं चल पाया है. मामले की जांच जारी है.

Next Article

Exit mobile version