झारखंड: नक्सली घटनाओं पर रिपोर्ट तलब, तीन जिलों की सीमा पर हो रही छापेमारी
रांची : चुनाव आयोग ने लोहरदगा और पलामू में हुई नक्सली घटनाओं की रिपोर्ट तलब किया है. पलामू के जिला निर्वाची पदाधिकारी व आरक्षी महानिरीक्षक ने आयोग को बताया है कि चंदवा के थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है. चुनाव आयोग द्वारा झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए बनाये गये विशेष पुलिस पर्यवेक्षक एमके […]
रांची : चुनाव आयोग ने लोहरदगा और पलामू में हुई नक्सली घटनाओं की रिपोर्ट तलब किया है. पलामू के जिला निर्वाची पदाधिकारी व आरक्षी महानिरीक्षक ने आयोग को बताया है कि चंदवा के थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है. चुनाव आयोग द्वारा झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए बनाये गये विशेष पुलिस पर्यवेक्षक एमके दास ने रविवार को पूरे दिन राज्य के मुख्य चुनाव पदाधिकारी विनय कुमार चौबे और पुलिस के नोडल पदाधिकारी एमएस मीणा के साथ बैठक की. पलामू और लोहरदगा में हुई घटनाओं से संबंधित रिपोर्ट सोमवार तक देने के निर्देश दिये. रिपोर्ट के आधार पर मामले में कार्रवाई का आदेश दिया जायेगा.
केंद्रीय बलों की तैनाती की ली जानकारी
विशेष पुलिस पर्यवेक्षक श्री दास ने चुनाव के दौरान नक्सलियों को काबू में रखने के लिए तैयार की गयी योजना की समीक्षा करते हुए कई आवश्यक निर्देश दिये. उन्होंने संवेदनशील और अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में राज्य पुलिस के अलावा केंद्रीय बलों की तैनाती की जानकारी ली. कहा कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र में सुरक्षा का चौकस इंतजाम होना चाहिए. चुनाव के लिए सुरक्षित वातावरण तैयार करने में किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. श्री दास ने कहा कि चुनाव आयोग लोगों को भयमुक्त मतदान के लिए सुरक्षित माहौल तैयार करने के प्रति कटिबद्ध है. संदेहास्पद व्यक्तियों पर कार्रवाई की जानी चाहिए.
तीन जिलों की सीमा पर हो रही छापेमारी
रांची : एनएच 75 पर चंदवा स्थित लुकइया गांव के समीप शुक्रवार को हुए नक्सली हमले के बाद रांची पुलिस अभियान चला रही है. इस संबंध में ग्रामीण एसपी ऋषभ कुमार झा ने कहा कि स्टैंडर्ड आॅपरेटिंग सिस्टम (एसआेपी) के तहत पुलिस काम कर रही है़ इसके लिए रांची, सरायकेला व जमशेदपुर पुलिस रांची से सटे सीमावर्ती इलाकों के नक्सलियों पर नजर रखे हुए है़ं पुलिस नक्सलियों का समर्थन करने वाले लोगों को भी चिह्नित कर चुकी है़ ऐसे लोगों के मोबाइल को सर्विलांस पर डाल कर उनकी गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जा रही है़ पुलिस अर्द्धसैनिक बल के साथ मिल कर सुदूर इलाकों में छापेमारी कर रही है.
700 जवान व 206 अफसर पलामू व गढ़वा जायेंगे
जमशेदपुर : पलामू में सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर जमशेदपुर से 75 जवानों को रविवार को रवाना किया गया.सोमवार को प्रधानमंत्री सुरक्षा ड्यूटी करने के बाद जवान वहीं रुक कर पहले चरण का चुनाव करायेंगे. पहले चरण के चुनाव में पूर्वी सिंहभूम से 700 जवान और 206 अफसरों को भेजा जा रहा है. सोमवार से पहले चरण के लिए जिला पुलिस के जवान व पदाधिकारी को पलामू, गढ़वा और डालटनगंज रवाना किया जायेगा. जवानों को भेजने के लिए जिला पुलिस को मशक्कत करनी पड़ी. दूसरे जिलों में फोर्स भेजने के लिए जब्त बस समेत अन्य वाहनों के चालक नाराज होकर घर चले गये.