रांची : वीआरएस के विरोध में बीएसएनएल कर्मियों ने की भूख हड़ताल

रांची : केंद्रीय यूनियन के आह्वान पर सोमवार को टेलीफोन भवन परिसर में बीएसएनएल के कर्मचारी भूख हड़ताल पर रहे. कर्मचारियों का आरोप है कि उन्हें जबरन वीआरएस लेने के लिए मजबूर किया जा रहा है. वहीं वीआरएस के बाद मिलने वाली राशि का एकमुश्त भुगतान भी नहीं किया जा रहा है. वहीं 2017 से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2019 12:36 AM
रांची : केंद्रीय यूनियन के आह्वान पर सोमवार को टेलीफोन भवन परिसर में बीएसएनएल के कर्मचारी भूख हड़ताल पर रहे. कर्मचारियों का आरोप है कि उन्हें जबरन वीआरएस लेने के लिए मजबूर किया जा रहा है.
वहीं वीआरएस के बाद मिलने वाली राशि का एकमुश्त भुगतान भी नहीं किया जा रहा है. वहीं 2017 से ही वेतन भुगतान लंबित है. इस दौरान कर्मचारियों ने अक्तूबर के वेतन भुगतान की मांग सहित नियम विरुद्ध लिये गये निर्णय का विरोध किया. सर्किल सचिव आजाद कुमार प्रसाद ने कहा कि जिन लोगों को लगता है कि यह उनके लिए फायदेमंद है, उन्हें इसे चुनना चाहिए. लेकिन यह निचले स्तर के कर्मचारियों के लिए फायदेमंद नहीं है. इस दौरान मजदूर संघ के सर्किल सचिव मधेश्वर प्रसाद, ओम प्रकाश, चंद्रदेव प्रसाद आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version