बादल के कारण नहीं गिर रहा तापमान
रांची : राज्य के कई जिलों में आकाश में बादल छाये रहने के कारण न्यूनतम तापमान सामान्य से एक से दो डिग्री सेल्सियस ऊपर चल रहा है. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान किया है कि 26 नवंबर तक आकाश में कहीं-कहीं बादल छाये रहेंगे. उसके बाद आकाश साफ रहने का अनुमान है. आकाश साफ होने के […]
रांची : राज्य के कई जिलों में आकाश में बादल छाये रहने के कारण न्यूनतम तापमान सामान्य से एक से दो डिग्री सेल्सियस ऊपर चल रहा है. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान किया है कि 26 नवंबर तक आकाश में कहीं-कहीं बादल छाये रहेंगे. उसके बाद आकाश साफ रहने का अनुमान है.
आकाश साफ होने के बाद न्यूनतन और अधिकतम तापमान में गिरावट हो सकती है. सुबह में कहीं-कहीं हल्के और मध्यम दर्जे का कोहरा रह सकता है. सोमवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 28.4 तथा न्यूनतम तापमान 13.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. कांके का न्यूनतम तापमान 12.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो से तीन दिनों तक पूरे राज्य में इसी तरह की स्थिति रहेगी.