दिल्ली में हुआ एमओयू, रांची के बजरा में बनेगी जी प्लस आठ इमारत
रांची : झारखंड का चयन देश विश्व प्रसिद्ध इमर्जिंग टेक्नोलॉजी पर बननेवाले लाइट हाउस प्रोजेक्ट के लिए किया गया है. यह प्रोजेक्ट उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात, त्रिपुरा, तमिलनाडु और झारखंड समेत देश के छह राज्यों में बनाया जायेगा. शत प्रतिशत केंद्रीय राशि पर आधारित लाइट हाउस प्रोजेक्ट में वर्ष 2024 तक छह राज्यों में कुल सात लाख यूनिट आवास बनाये जाने हैं. प्रोजेक्ट के लिए सोमवार को केंद्रीय आवासीय एवं शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी की उपस्थिति में झारखंड सरकार के साथ एमओयू किया गया.
प्रोजेक्ट के तहत बेघरों को नयी तकनीक पर आधारित एक बेडरूम वाला आवास दिया जायेगा. आवास जी प्लस आठ मंजिल होगा. इसमें एक बेडरूम, एक बाथरूम, एक किचेन, एक बालकनी व एक लिविंग रूम होगा. रांची के बजरा में प्रोजेक्ट के तहत आवास निर्माण किया जायेगा. निर्माण के लिए टेंडर हो चुका है.
आरके अग्रवाल कंस्ट्रक्शन को काम आवंटित किया गया है. आवासीय ब्लाॅक के साथ सामुदायिक भवन, पार्क, दुकान, सड़क, बिजली व पानी की व्यवस्था रहेगी. 300 स्क्वायर फीट का फ्लैट होगा. यह प्रोजेक्ट प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत क्रियान्वित होगा. रांची नगर निगम ने आवेदन आमंत्रित भी कर दिया है. चुनाव के बाद निर्माण कार्य शुरू होगा.