रांची : कांके-पिठोरिया मार्ग को सात घंटे जाम रखा
रांची : सोमवार को कांके के नगड़ी गांव के समीप कांके-पिठोरिया मार्ग पर बेकाबू ट्रक ने स्कूली छात्रा साहिल अख्तरी को कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी. वहीं, एलकेजी के छात्र प्रत्यूष व उसकी मां कोमिला केरकेट्टा जख्मी हो गये. इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने कांके-पिठोरिया मार्ग को साढ़े सात घंटे तक जाम […]
रांची : सोमवार को कांके के नगड़ी गांव के समीप कांके-पिठोरिया मार्ग पर बेकाबू ट्रक ने स्कूली छात्रा साहिल अख्तरी को कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी. वहीं, एलकेजी के छात्र प्रत्यूष व उसकी मां कोमिला केरकेट्टा जख्मी हो गये. इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने कांके-पिठोरिया मार्ग को साढ़े सात घंटे तक जाम रखा.
जानकारी मिलते ही ग्रामीण डीएसपी नीरज कुमार व कांके थाना इंस्पेक्टर विनय कुमार सिंह ने मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों को समझाया कि सड़क जाम हटा लें, लेकिन ग्रामीण मांगों को लेकर जाम हटाने को तैयार नहीं थे. वे घटनास्थल पर वरीय अधिकारी को बुलाने की मांग कर रहे थे. पुलिस अधिकारियों ने समझाया कि चुनाव कार्य में व्यस्तता के कारण वरीय अधिकारी यहां नहीं आ सकते हैं. आप लोग अपनी मांगें बतायें. इस पर ग्रामीणों ने पांच सूत्री मांग पत्र अधिकारियों को दिया.
इसके बाद पुलिस अधिकारियों, राजस्व कर्मचारी अवधेश प्रसाद, सरना समिति कांके के अध्यक्ष रंजीत टोप्पो, मुखिया विजय उरांव, कुलदीप महली सहित ग्रामीणों की उपस्थिति में 45 मिनट वार्ता हुई. मांगों पर सहमति बनने के पश्चात करीब 3.45 बजे जाम हटाया गया, तब आवागमन चालू हो सका.
कक्षा छह की छात्रा थी साेहिल, पिता चलाते हैं ऑटो : साहिल अख्तरी, बहन अमीना अख्तरी व भाई फैजान अख्तर से बड़ी थी़ वह कांके के संत मारिया अनिता गर्ल्स हाइस्कूल में कक्षा छह में पढ़ती थी़
वह घटना स्थल पर ऑटो का इंतजार कर रही थी़ उसके पिता अमीन अख्तर कमाल ऑटो चलाते है़ं, जबकि दादा शमीम अख्तर कमाल अधिवक्ता है़ं पाेस्टमार्टम के बाद शव को रिम्स से नगड़ी लाया गया और गांव के ही कब्रिस्तान में अंतिम संस्कार किया गया़ इससे पहले घटना की जानकारी मिलते ही प्रत्यूष व उसकी मां कोमिला को देखने के लिए कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश कुमार बैठा तथा मदन कुमार महतो रिम्स गये. वहां इलाज के बारे में चिकित्सकों से जानकारी ली़