रांची : महिला के दिल में था ट्यूमर रिम्स में हुई सफल सर्जरी
रांची : रिम्स के कार्डियो थोरेसिक एंड वैस्कुलर सर्जरी (सीटीवीएस) विभाग के डॉक्टरों ने गोड्डा निवासी खुरो देवी (47 वर्ष) के दिल के ट्यूमर की सफल सर्जरी की. महिला के परिजन कार्डियोलॉजी विभाग में डॉ प्रकाश कुमार से परामर्श के लिए लाये थे. जांच में पता चला कि महिला के बायें दिल में ट्यूमर है. […]
रांची : रिम्स के कार्डियो थोरेसिक एंड वैस्कुलर सर्जरी (सीटीवीएस) विभाग के डॉक्टरों ने गोड्डा निवासी खुरो देवी (47 वर्ष) के दिल के ट्यूमर की सफल सर्जरी की.
महिला के परिजन कार्डियोलॉजी विभाग में डॉ प्रकाश कुमार से परामर्श के लिए लाये थे. जांच में पता चला कि महिला के बायें दिल में ट्यूमर है. इसके बाद सर्जरी का फैसला लिया गया. सोमवार को सीटीवीएस विभाग में महिला का ऑपरेशन कर ट्यूमर निकाला गया. महिला की स्थिति ठीक है. ऑपरेशन करने वाली टीम में डॉ राकेश चौधरी, डॉ अंशुल कुमार व डॉ अरविंद शामिल थे.