रांची : योजना के पैसे से संपत्ति अर्जित करने का आरोप

रांची : एनआरइपी के तत्कालीन प्रभारी कार्यपालक अभियंता विजय दास पर योजना के पैसे से संपत्ति अर्जित करने का आरोप लगाते हुए विमल साहू ने सीआइडी मुख्यालय से शिकायत की है. विमला साहू राज्य 20 सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की सदस्य हैं. उन्होंने जांच कर सीआइडी से रिपोर्ट भी मांगी है. शिकायत में लिखा है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2019 12:41 AM
रांची : एनआरइपी के तत्कालीन प्रभारी कार्यपालक अभियंता विजय दास पर योजना के पैसे से संपत्ति अर्जित करने का आरोप लगाते हुए विमल साहू ने सीआइडी मुख्यालय से शिकायत की है. विमला साहू राज्य 20 सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की सदस्य हैं. उन्होंने जांच कर सीआइडी से रिपोर्ट भी मांगी है.
शिकायत में लिखा है कि विजय दास एनआरइपी चाईबासा में वर्ष 2007 से 2010 तक पदस्थापित थे. योजना के तहत करोड़ों रुपये कनीय अभियंता राजेंद्र प्रसाद को दिये गये थे. उसमें से विजय प्रसाद ने जबरन बड़ी राशि ले ली. इसके बाद स्थानांतरण करा लिया. इतना ही नहीं वह राजेंद्र प्रसाद द्वारा कराये गये कार्य की मापी पुस्तिका भी लेते गये. इसकी शिकायत कार्यालय के क्लर्क गोराई ने भी अपने आवेदन में किया है. राजेंद्र प्रसाद भी इसकी शिकायत निगरानी आयुक्त से लेकर ग्रामीण कार्य विभाग और चाईबासा डीसी से कर चुके हैं.
लेकिन विजय दास पर कार्रवाई के बजाय कनीय अभियंता पर कार्रवाई हो गयी. राज्य 20 सूत्री द्वारा विजय दास के खिलाफ कार्रवाई के लिए मुख्यमंत्री को पत्राचार किया गया है. विजय ने योजना के लिए आवंटित राशि से रांची में कई संपत्ति खरीदी है, जिसमें ओरमांझी में सरिता कुमारी के नाम पर एक एकड़ जमीन करीब 2.50 करोड़, ओरमांझी में दो करोड़ की जमीन, हरिओम टावर के समीप 550 वर्ग फुट जमीन, 350 वर्ग फुट जमीन व 1200 वर्ग फुट जमीन और रोस्पा टावर में सरिता कुमारी के नाम पर 1400 वर्ग फुट जमीन और विजय दास ने अपने गृह जिला बक्सर में पत्नी के नाम पर 1.5 करोड़ की जमीन खरीदी है. सभी संपत्तियों का कुल मूल्य करीब 9.8 करोड़ रुपये हैं. यह संपत्ति 2006 से 2018 के बीच अर्जित की गयी है. इसलिए उनकी संपत्ति की जांच कर कार्रवाई की जाये.

Next Article

Exit mobile version