झामुमो का घोषणा पत्र : हर गरीब परिवार को सालाना 72 हजार रुपये, पलामू, हजारीबाग व चाईबासा को भी बनायेंगे उपराजधानी

रांची : झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने मंगलवार को जारी अपने निश्चय पत्र (घोषणा पत्र) में स्थानीय नीति बदलने की बात कही है. राज्य की नौकरियों में स्थानीय को 75 फीसदी आरक्षण और महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण देने का वादा किया गया है. निश्चय पत्र में समाज के हर वर्ग के लिए पार्टी ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2019 6:15 AM

रांची : झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने मंगलवार को जारी अपने निश्चय पत्र (घोषणा पत्र) में स्थानीय नीति बदलने की बात कही है. राज्य की नौकरियों में स्थानीय को 75 फीसदी आरक्षण और महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण देने का वादा किया गया है.

निश्चय पत्र में समाज के हर वर्ग के लिए पार्टी ने घोषणा की है. इसमें किसानों की कर्ज माफी से लेकर लड़कियों व गरीब सवर्णों छात्रों को मुफ्त शिक्षा देने की बात कही गयी है. झामुमो ने हर गरीब परिवार को 72 हजार रुपये सालाना देने का वादा किया है. साथ ही 100 यूनिट तक बिजली खपत मुफ्त में देने की बात कही है.

क्या-क्या है निश्चय पत्र में

स्थानीय नीति और नियोजन नीति बदलेंगे, स्थानीय को झारखंड में 75 प्रतिशत आरक्षण देंगे, 25 करोड़ तक की निविदा स्थानीय को

किसानों का कर्ज होगा माफ, खेतिहर मजदूरों को स्वरोजगार के लिए 15000 का अनुदान

सरकार बनने के बाद पांच लाख झारखंडी युवाओं को मिलेगी नौकरी, पिछड़ों को नौकरी में 27% आरक्षण

प्राथमिक से पीएचडी तक लड़कियों को मुफ्त शिक्षा, महिलाओं को सरकारी नौकरी में 50% आरक्षण

100 यूनिट तक बिजली खपत मुफ्त 10 रुपये में धोती, साड़ी व लुंगी

शहीदों के जन्मस्थली होंगे विकसित, झारखंड आंदोलनकारियों के लिए लागू होगी पेंशन योजना

हर गरीब परिवार को 72 हजार तक हर साल सुनिश्चित राशि, गरीब सवर्ण छात्रों को मुफ्त शिक्षा

जन वितरण दुकान में चाय पत्ती, सरसों तेल, साबुन, सब्जी मिलेगा

Next Article

Exit mobile version