झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 : भाजपा ने घाटे का राज्य बनाया : सुबोध कांत सहाय

धनबाद : पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय ने कहा कि अहंकारी सरकार से झारखंड की जनता त्रस्त है. लोग बदलाव के मूड में हैं.चुनाव के प्रथम चरण में भाजपा का खाता नहीं खुलेगा और झारखंड में निश्चित रूप से महागठबंधन की सरकार बनेगी. जो राज्य बजट में हमेशा सरप्लस रहा. जहां रोजगार से लोग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2019 6:40 AM
धनबाद : पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय ने कहा कि अहंकारी सरकार से झारखंड की जनता त्रस्त है. लोग बदलाव के मूड में हैं.चुनाव के प्रथम चरण में भाजपा का खाता नहीं खुलेगा और झारखंड में निश्चित रूप से महागठबंधन की सरकार बनेगी. जो राज्य बजट में हमेशा सरप्लस रहा. जहां रोजगार से लोग खुशहाल थे. जिसे औद्योगिक क्षेत्र के रूप में जाना जाता था. उसे भाजपा ने अपने 17 वर्षों की सरकार में 84 हजार करोड़ के घाटे में ला दिया है. भाजपा ने झारखंड को घाटे का विकसित राज्य बना दिया है.
वे मंगलवार को धनबाद से कांग्रेस प्रत्याशी मन्नान मल्लिक के नामांकन दाखिल करने के बाद आयोजित पत्रकार सम्मेलन में बोल रहे थे. श्री सहाय ने कहा कि झारखंड के 90 प्रतिशत उद्योग बंद हो गये हैं. धनबाद कोयलांचल कभी खुशहाल था, लेकिन आज सरकार के संरक्षण में कोयला चोरी हो रही है. महिलाओं के लिए बदहाल व्यवस्था हो गयी है. किसान आत्महत्या कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version