झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 : भाजपा की सरकार को उखाड़ फेंकना है : हेमंत
जमशेदपुर/गुमला/गढ़वा : झामुमो अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने कहा है कि यह चुनाव अहम है. इसमें पूंजीपति व गरीबों की लड़ाई है. आप जनता से अपील है कि आप झामुमो का साथ दें. राज्य में पिछले पांच वर्षों तक भाजपा की सरकार रही, लेकिन भाजपा द्वारा आदिवासी जनविरोधी नीतियों को लागू करने का प्रयास किया गया. […]
जमशेदपुर/गुमला/गढ़वा : झामुमो अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने कहा है कि यह चुनाव अहम है. इसमें पूंजीपति व गरीबों की लड़ाई है. आप जनता से अपील है कि आप झामुमो का साथ दें.
राज्य में पिछले पांच वर्षों तक भाजपा की सरकार रही, लेकिन भाजपा द्वारा आदिवासी जनविरोधी नीतियों को लागू करने का प्रयास किया गया. ऐसी निकम्मी भाजपा की सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए आप सभी लोग एकजुट हों. श्री सोरेन मंगलवार को गुमला और गढ़वा में झामुमो की चुनावी सभा में बोल रहे थे. गढ़वा में झामुमो प्रत्याशी मिथिलेश ठाकुर के पक्ष में आयोजित चुनावी सभा में कहा कि उनकी सरकार बनी, तो पिछड़ों को 27 प्रतिशत आरक्षण दिया जायेगा.