रांची : निर्धारित सीमा से ज्यादा प्याज रखने पर कार्रवाई का निर्देश

रांची : प्याज के मूल्य को नियंत्रित करने को लेकर स्टॉक लिमिट तय कर दी गयी है. खाद्य आपूर्ति विभाग के सचिव डॉ अमिताभ कौशल ने व्यापारियों और एजेंसियों के साथ बैठक कर यह निर्णय लिया. इससे संबंधित आदेश संयुक्त सचिव थॉमस डुंगडुंग ने जारी किया है. इसकी जानकारी व्यापारियों को दे दी गयी है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2019 8:13 AM
रांची : प्याज के मूल्य को नियंत्रित करने को लेकर स्टॉक लिमिट तय कर दी गयी है. खाद्य आपूर्ति विभाग के सचिव डॉ अमिताभ कौशल ने व्यापारियों और एजेंसियों के साथ बैठक कर यह निर्णय लिया.
इससे संबंधित आदेश संयुक्त सचिव थॉमस डुंगडुंग ने जारी किया है. इसकी जानकारी व्यापारियों को दे दी गयी है. उन्हें बताया गया कि इसका कड़ाई से पालन करना है. इसके तहत थोक व्यापारी 50 टन व खुदरा व्यापारी 10 टन प्याज का स्टॉक रख सकेंगे. भारत सरकार ने भी थोक विक्रेताओं के लिए 500 तथा खुदरा व्यापारियों के लिए 100 क्विंटल स्टॉक लिमिट तय कर रखी है.
बैठक में व्यापारियों को ज्यादा से ज्यादा सुविधा केंद्र खोलने का निर्देश दिया. आदेश दिया गया कि कम मार्जिन पर लोगों को प्याज उपलब्ध करायें. प्याज को लेकर लोगों में बने भ्रम को दूर करें. विभागीय सचिव ने सभी जिलों के डीसी को निर्देश दिया है कि स्टॉक लिमिट को लेकर औचक निरीक्षण करें. दुकानों में स्टॉक की सीमा सुनिश्चित करायें. जहां स्टॉक से अधिक प्याज मिले, वहां कार्रवाई भी करें. सरकार समय-समय पर इसकी समीक्षा कर रही है. डॉ कौशल ने बिस्कोमान व नेफेड के अधिकारियों के साथ भी बैठक कर प्याज की उपलब्धता की जानकारी ली.
थोक विक्रेता 50 और खुदरा रख सकते हैं 10 टन प्याज
बोले बिस्कोमान के अधिकारी
सस्ते प्याज के लिए परेशान न हों लोग
रांची : सस्ती दर पर प्याज खरीदने के लिए हर कोई परेशान है. लोगों को लग रहा है कि शायद प्याज नहीं मिल पायेगा. बिस्कोमान के अधिकारियों का कहना है कि लोग प्याज के लिए परेशान न हों. प्याज का पूरा स्टॉक उपलब्ध है. इस समय रातू स्थित कोल्ड में स्टोरेज में लगभग 1.5 लाख किलो प्याज का स्टॉक है. हर दिन अलग-अलग जगहों पर प्याज की बिक्री 35 रुपये प्रति किलो की दर पर की जा रही है.
बिस्कोमान के अध्यक्ष डॉ सुनील सिंह ने कहा कि लोगों को सस्ती दर पर प्याज देने के लिए अधिकारी और कर्मचारी लगे हुए हैं. राजस्थान से और एक लाख किलो प्याज मंगाया जा रहा है. जल्द ही यह रांची पहुंच जायेगा. 22 नवंबर से रांची में बिस्कोमान और नेफेड के सहयोग से प्याज की बिक्री की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version